Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 1 September 2016

अपनी पत्नी के पैर छूकर बाहर निकलने वाले मंत्री की सेक्स सीडी से मचा बवाल-पद से बर्खास्त, AAPऔर केजरीवाल की हो रही किरकिरी!

दो महिलाओं के साथ अश्लील सीडी में कथित तौर पर नाम सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अरविंद केजरीवाल ने बुधवार रात मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया। दिल्ली के सीएम ने कुमार को जल्द पार्टी से निकालने की बात भी कही है।
गुरुवार को आप का बचाव करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''संदीप ने आप के पूरे आंदोलन को धोखा दिया। किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वह गलत काम करेगा।'' एक अज्ञात शख्स ने 9 मिनट की यह आपत्तिजनक फुटेज वाली सीडी और 11 फोटो मीडिया तक पहुंचाई थी। केजरीवाल ने अपने वीडियो मैसेज में कहा- "कल एक सीडी आई है, जिसमें संदीप कुमार गलत हरकत करते हुए पकड़े गए हैं। रात 8 बजे एक चैनल ने मुझे सीडी दी और 8.30 बजे हमने मंत्री को बर्खास्त कर दिया। पार्टी जल्द ही मीटिंग कर उसके (संदीप) खिलाफ एक्शन लेगी। मुझे बहुत दुख हुआ, मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार किया गया।"
-
बता दें कि संदीप कुमार ने पिछले साल महिला दिवस पर पब्लिक मीटिंग में कहा था कि वे महिलाओं का इतना सम्मान करते हैं कि रोज पत्नी के पैर छूकर घर से निकलते हैं। 
उधर, संदीप कुमार ने कहा, ''दलित और गरीब हूं, इसलिए फंसाया गया। मैंने घर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाई, इसी कारण मेरे खिलाफ साजिश हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए। एकलव्य की तरह जब भी हमारी कम्युनिटी से कोई ऊपर उठता है, तो उसे नीचे खींच लिया जाता है। मैं वीडियो में नहीं हूं, इस वीडियो की जांच होनी चाहिए। सीडी गलत है, मैं 150 किलो का हूं और सीडी में दिख रहा शख्स हल्का आदमी था।"

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90