Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 3 September 2016

GLA University-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ फ्रेशर्स का स्वागत



जीएलए विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया| इस दौरान द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के नवागत विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयीं| हर्षोल्लास के इसी माहौल के बीच एमबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवँ प्रबंधन संकाय के निदेशक प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल, रजिस्ट्रार श्री एके सिंह व डॉ. जया द्विवेदी(प्रधानाचार्य, शिक्षा संकाय) की गरिमामयी उपस्थिति में सरस्वती वंदना एवँ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ और तदोपरांत आयोजित हुए कार्यक्रमों की श्रंखला में गीत-संगीत और डांस धमाल के बीच सभी जूनियर-सीनियर एक-दूसरे के साथ मस्ती में झूमते नज़र आये| पर्सनालिटी राउंड, रैंपवाक, टैलेंट हंट राउंड, क्विज और गेम्स आदि के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया| कार्यक्रमों की श्रंखला में एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया जिसके माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया गया|

प्रो. एएम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनायें एवँ आशीर्वाद प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की| एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो.विकास त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी एक परिवार की तरह हैं| विद्यार्थी जूनियर-सीनियर जैसी बातों को परे रख एक आदर्श परिवार के सदस्यों की भांति ही एक-दूसरे को परस्पर सहयोग करें| उन्होंने भरोसा जताया कि यहाँ के छात्र जिस क्षेत्र में भी कार्य करेंगे वहाँ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे, अपने परिवार व जीएलए विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे| कार्यक्रम का कुशल संचालन अनीसिया शर्मा, अवनीश शर्मा द्वारा विभाग के अन्य सभी प्राध्यापकों के सहयोग से किया गया| कार्यक्रम के दौरान प्रो.सोमेश धमीजा(प्रबंधन विभागाध्यक्ष-स्नातक),डॉ.अरुणा धमीजा, डॉ.संजय मौर्या, डॉ. अंकित सक्सेना, डॉ.उत्कल खंडेलवाल, डॉ.विवेक अग्रवाल, डॉ. जितेन्द्र दीक्षित, अरुण कौशल, सीमांत यादव, कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, शिवम् भारद्वाज, योगेश चौहान, संजीव चौहान, हिमानी ओबेरॉय सिंह, इला मल्होत्रा, शेफाली गर्ग, डॉ.सुष्मिता, डॉ. राजीव आदि समेत विभाग के सभी प्राध्यापक एवँ विद्यार्थी उपस्थित रहे| 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90