सबके सम्मान संग अखिलेश का सम्मान(पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद) भी वापस दिलाने कोAkhilesh-Shivpal समर्थक आमने-सामने,अखिलेश ने की नेताजी को परेशान न करने की अपील!
फोटो-अमरउजाला डॉट कॉम
सपा में सबकुछ ठीक करने के प्रयासों के बीच अब शिवपाल और अखिलेश के समर्थक आमने-सामने आ गए। शनिवार
सुबह से सपा कार्यालय के बाहर एक ओर ‘अखिलेश भइया जिंदाबाद’ के नारे लगे
वहीं दूसरे ओर शिवपाल के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। इसी बीच अखिलेश
यादव के समर्थकों ने शिवपाल के नेतृत्व में काम करने से इंकार कर दिया।
मीडिया ख़बरों के अनुसार मुलायम सिंह से
मिलने जा रहे शिवपाल यादव को युवा कार्यकर्ताओं ने घेरने की कोशिश की।
इस बीच सुरक्षाकर्मियों से समर्थकों की जमकर धक्का-मुक्की हुई और शिवपाल
को वहां से निकाला गया। कुछ समर्थक मुलायम सिंह का घर घेरने पहुंच गए
जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उनके बीच तीखी झड़प हुई। इसी बीच
मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री को फोन करके समर्थकों के बवाल की जानकारी दी।
सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर मिलने बुलाया और शिवपाल यादव
के अध्यक्ष पद पर रहने की घोषणा कर दी। सीएम अखिलेश यादव ने यह भी अपील की कि समर्थक नेताजी को परेशान न करें|
0 comments:
Post a Comment