Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 6 September 2016

आजम खां के बोल से बसपाई आक्रोशित!

गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन करने पहुंचे आजम खान ने फिर एक विवादित टिप्पणी कर दी| आजम खान ने नाम लिए बगैर डॉ. अंबेडकर की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।’  उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दूसरे कई वरिष्ट सपा नेता मौजूद थे।इस टिप्पणी के बाद से बसपाई खासे नाराज हैं और बाबासाहेब के अपमान पर सरकार से यथोचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90