Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 9 September 2016

बेटे की चाहत में माँ ने की अपनी दुधमुंही बच्ची की हत्या!

राजस्थान की राजधानी जयपुर में महज 4 महीने की बच्ची की हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक माँ ने अपनी 4 महीने की दुधमुंही बच्ची को बेटे की चाहत में अपने ही घर में मौत के घाट उतार दिया|
26 अगस्त को जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले गोयल परिवार के घर में तीसरी मंजिल पर एसी के खाली बॉक्स में 4 महीने की माही लहूलुहान हालत में मिली थी| इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और गोयल परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की थी. हत्या की इस वारदात वाले घर में जॉइंट फैमिली में 20 से ज्यादा लोग रहते थे, परिवार अपने आप में बेहद सम्पन था और जयपुर के व्यापार संघ में ऊँचे पद पर परिवार के सीनियर सदस्य थे| ऐसे में पुलिस को शुरुआत में शक था कि कोई बाहर का व्यक्ति इस घिनोनी वारदात को अंजाम देकर गया है|
हत्यारी माँ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया
पुलिस को जांच के दौरान मृतक बच्ची की माँ नेहा गोयल के नाख़ून में खून लगा दिखाई दिया, रूम के बाथरूम में भी खून के कुछ दाग दिखाई दिए लेकिन पुलिस कुछ भी जल्दी में तय नहीं करना चाहती थी ऐसे में लगातार पूछताछ की गई और आख़िरकार माँ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया| इसकी एक 8 साल की बच्ची पहले से ही है 4 महीने की माही उसकी दूसरी बेटी थी ऐसे में उसे बेटे की चाहत थी और इसी कारण उसने अपनी 4 महीने की बच्ची को खंजर से मार डाला| पुलिस ने हत्यारी माँ नेहा को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है| बेटे की चाहत में ये हत्यारी माँ गूगल पर ये सर्च करती थी की बेटा पैदा करने के क्या तरीके होते है और कौन सी दवाइयां|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90