समाजवादी पार्टी में मची कलह को लेकर आज लखनऊ का सियासी
पारा चढ़ा रहा। तीन अहम मंत्रालय छीने जाने से नाराज शिवपाल ने आज खूब
बयानबाजी की लेकिन मुलायम का हर फैसला मानने की बात भी की। उन्होंने खुद दिल्ली जाकर मुलायम के साथ मैराथन बैठक की।
पूर्व में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह शिवपाल यादव अखिलेश कैबिनेट में काम न करने पर अड़े हैं। लेकिन आज उन्होंने कहा कि नेताजी जो भी
कहेंगे वो मुझे मंजूर होगा। नेताजी की बात न मानने की हैसियत किसी में नहीं
है। यूपी की जनता मुलायम सिंह के साथ है।
गौरतलब है कि सपा में फिलहाल खींचतान साफ़ नज़र आ रही है| सोमवार को एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा दो
कद्दावर मंत्रियों की छुट्टी के बाद मंगलवार सुबह मुख्य सचिव को भी हटा
दिया गया। और मंगलवार शाम को ही मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान बेटे अखिलेश
यादव से लेकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव को सौंप दी। और इसके कुछ ही देर बाद
अखिलेश ने शिवपाल यादव से तीन अहम विभाग ही छीन
लिए। खबरें आयीं कि भतीजे के इस कदम से शिवपाल इस कदर आहत हुए कि उन्होंने इस्तीफे की
पेशकश कर दी। अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि अब डैमेज कंट्रोल के लिए मुलायम सिंह ने कल लखनऊ
में बैठक बुलाई है।
0 comments:
Post a Comment