Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 23 September 2016

डरा पाकिस्तान-F16विमान काटने लगे चक्कर!

File Photo
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडिटर हामिद मीर ने ट्वीट किया कि इस्लामाबाद के आसमान में रात को 10 बजकर 20 मिनट पर एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ते हुए देखे| कुछ दूसरे लोगों ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की| इसके बाद इस्लामाबाद के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग सड़कों पर आ गए| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद-पेशावर हाईवे को बंद कर दिया गया|
पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्वीट कर इसे वायु सेना का बड़ा अभ्यास बताया| गुरुवार को पाकिस्तान में इस्लामाबाद और लाहौर के बीच काफी व्यस्त रहने वाले हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था क्योंकि इस हाईवे पर पाकिस्तानी एयरफोर्स का दो दिवसीय अभ्यास चल रहा है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90