Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 7 November 2016

NDTV ने प्रतिबन्ध को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

by
पिछले दिनों सरकार ने NDTV इंडिया पर इसी साल जनवरी में पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान संवेदनशील जानकारी का प्रसारण करने का आरोप लगाते हुए बुधवार, 9 नवंबर को उसे एक दिन के लिए ऑफएयर रखे जाने का आदेश दिया जिसके उपरान्त इस एक दिन के प्रतिबंध को NDTV ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है|
NDTV ने इन आरोपों का खंडन किया है, और कहा है कि अन्य चैनलों तथा समाचारपत्रों ने भी वही जानकारी दिखाई या रिपोर्ट की थी|

Sunday, 6 November 2016

AGRA-विकृत मानसिकता के व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट पर की भारत माता के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस में शिकायत दर्ज

by
आगरा- दीवानी चौराहे पर लगी भारत माता की प्रतिमा खंडित किये जाने के बाद एक बार फिर ऐसी ही विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ने एक फेसबुक पोस्ट पर भारत माता के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी लिख दी जिसे पढ़कर आक्रोशित लोगों ने एकजुट हो इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में कर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग की|

Thursday, 3 November 2016

क्या अब मरेगा बगदादी?

by

बगदाद: आईएसआईएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने अपने लड़ाकों से मोसुल शहर में टिके रहकर लड़ने का आह्वान किया है, क्योंकि इराकी फौजें मोसुल में घुसने की तैयारी कर चुकी हैं, जहां दो साल पहले अल-बगदादी ने 'खिलाफत' की घोषणा की थी|
आईएसआईएस से जुड़े अल-फुरकान मीडिया द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए एक ऑडियो संदेश में एक आवाज़ सुनाई देती है 'पीछे मत हटो', जो अबू बकर अल-बगदादी की आवाज़ कहकर पेश की गई है|
एक साल से भी ज़्यादा वक्त के बाद जारी किए गए संदेश में वह कहता है, "शर्मनाक तरीके से पीछे हट जाने के मुकाबले सम्मान के साथ अपनी जगह डटे रहना हज़ार गुणा आसान है..."
उत्तरी इराक प्रांत, जिसकी राजधानी मोसुल है, के बारे में बात करते हुए अबू बकर अल-बगदादी कहता है, "निनेवे के सभी लोगों, खासतौर से लड़ाकों, दुश्मन का सामना करने में किसी भी कमज़ोरी से बचकर रहो..."

अबू बकर अल-बगदादी की सेहत को लेकर बहुत-सी अफवाहें फैलती रही हैं, और उसके ठिकाने के बारे में कोई साफ जानकारी मौजूद नहीं है|

जून, 2014 में जिहादी लड़ाकों द्वारा इराक के कुछ इलाके पर कब्ज़ा कर लेने के बाद अबू बकर अल-बगदादी सार्वजनिक रूप से मोसुल में दिखाई दिया था, और वहां उसने इराक और सीरिया में इस्लामिक 'राज्य' की स्थापना की घोषणा की थी|
पिछले साल से इस 'खिलाफत' का इलाका लगातार घटना शुरू हो गया था, और इसी हफ्ते की शुरुआत में इराकी फौजें मोसुल तक पहुंच गईं, जो जिहादियों का आखिरी गढ़ है|
अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन फौजों का अंदाज़ा है कि शहर में 3,000 से 5,000 आईएसआईएस लड़ाके मौजूद हैं. 17 अक्टूबर से हज़ारों इराकी फौजियों ने अमेरिका-नीत गठबंधन सेना और उनके लड़ाकू विमानों की मदद से मोसुल पर व्यापक हमला शुरू किया था|

रथयात्रा पर निकले अखिलेश का भरोसा-काम की बदौलत फिर बनेगी सरकार

by

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि यूपी को विकास के पथ पर ले जाने और जनता की भलाई के लिए पिछले करीब चार वर्षों के दौरान सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं| इन्हीं की बदौलत प्रदेश में एक बार फिर सपा की सरकार बनेगी|

अखिलेश ने लखनऊ स्थित लॉ मार्टिनियर ग्राउंड में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार ने पिछले चार वर्षों में कई काम किए हैं| आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन, लैपटप वितरण सहित कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका सीधा लाभ जनता को मिला है|'

अखिलेश ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि रथयात्रा को सफल बनाने के साथ ही पांच नवंबर को पार्टी के रजत जयंती समारोह को भी सफल बनाना है|
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार ने शहरों को गांवों से जोड़ने का काम किया है| जिला मुख्यालयों को भी गांवों से जोड़ने का काम किया गया है| जनता को भरपूर बिजली मुहैया कराई जा रही है| समाजवादी पेंशन योजना के तहत 55 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं|

Wednesday, 2 November 2016

हँगामा कर रहे कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने धकियाआ,दिन में दो बार हिरासत में लेकर छोड़े गये राहुल!

by

नई दिल्ली। कथित तौर पर वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) मुद्दे पर जंतर मंतर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मिलने राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से नोकझोंक हो गई। राहुल और पुलिस के बीच बहस का यह सिलसिला मंदिर मार्ग थाने में भी जारी रहा। राहुल को हिरासत में लिए जाने के बाद मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया था। राहुल पूर्व सैनिक के परिजनों को भी हिरासत में लिए जाने पर थाने के अंदर ही पुलिसवालों पर भडक़ गए। हालांकि कुछ देर बाद राहुल को छोड़ दिया गया। 
बाद में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य कांग्रेसकर्मियों के मंदिर मार्ग थाने पर विरोध करने पर राहुल गांधी को फिर हिरासत में ले ले लिया गया व कनॉट प्लेस थाने ले जाया गया।कुछ समय बाद राहुल गांधी को छोड दिया गया।
इसके बाद राहुल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा- दुख की बात यह है कि इस परिवार को पूरा दिन बंद कर रखा गया। मैंने उस परिवार से मिलने की कोशिश की। दुख की इस घडी में उनसे दो मिनट मिलकर बताना चाहता था, कि मैं उनके साथ हूं। मैंने वहां पुलिसवालों से कहा कि उनके परिवार से मिलने दीजिए। इस परिवार के साथ जो हुआ, वह गलत हुआ। कम से कम सरकार को इस पूर्व सैनिक के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
आप नेता संजय सिंह समेत कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ग्रेवाल के परिजनों से मिलने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल से अपने साथ लेकर गई। इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि उन्हें ग्रेवाल के परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है। केजरीवाल ने सवाल किया,क्या मैं बंदूक से लैस हूं। मुझे पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से कैसे रोका जा सकता है।

इससे पूर्व... 

पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अंदर नहीं जाने दिया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
पूर्व सैनिक के परिजनों को हिरासत में लेने पर राहुल ने पुलिसवालों से कहा कि उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए। बता दें कि पुलिस ने हॉस्पिटल में नेताओं को बुलाने के चलते पूर्व सैनिक के परिजनों को भी हिरासत में ले लिया था। राहुल ने मंदिर मार्ग थाने में मौजूद पुलिसवालों से पूर्व सैनिकों के परिजनों को छोडऩे को कहा। इस पर पुलिसवालों ने अपनी मजबूरी जता दी। इस पर राहुल ने भडक़ते हुए कहा, 'अगर ये अरेस्ट नहीं हैं, तो इन्हें बाहर निकालिए। ये शहीद के बेटे हैं। इन्हें छोडि़ए नहीं तो मुझे और इन्हें भी अरेस्ट कीजिए। ये जो शहीद के बेटे हैं... हिंदुस्तान के अंदर आप इन्हें अरेस्ट कर रहे हैं। शर्म नहीं आती है आपको? इनका बाप मरा है... ये उनके बेटे हैं। ये उनके भाई है। आप इनको अरेस्ट कर रहे हैंं। आपका नाम क्या है? (पुलिसवाले से) आपको क्या लगता है... क्या हिंदुस्तान के शहीद के परिजनों को अरेस्ट किया जाना चाहिए?'
इससे पहले राहुल गांधी को जब अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिए गया तो भी वह वहां पुलिसकर्मी से उलझ गए। उन्होंने वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी से पूछा कि वह उन्हें अंदर क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पुलिसकर्मी ने राहुल से कहा कि उन्हें बस उनकी सुरक्षा की चिंता है। इसके बाद राहुल ने खुद ही कहा कि पुलिसकर्मी उनसे कह रहे हैं कि मैं यहां से हट जाऊं। उन्होंने कहा कि इन्हें तो आदेश मिला है। ये भी क्या करेंगे।
राहुल ने पुलिसकर्मी से कहा कि वह मीडिया वह बात बताएं जो उनसे कह रहे हैं। राहुल ने पुलिसकर्मी से मुखातिब होते हुए बार-बार यह बात दोहराई। इस पर पुलिसकर्मी से कहा कि अंदर जाने से रोकना उनके अंडर में नहीं है। वह तो बस उनकी सुरक्षा के लिए वहां खड़े हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'यह कैसा देश बनाया जा रहा है। इस देश में हमें सैनिक के परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है। यह अलोकतांत्रिक सोच है।' इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें रास्ता मिल गया है। पूर्व सैनिक के परिवार वाले बाहर उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। हालांकि पूर्व सैनिक के परिवार के लोग भी उनसे मिलने नहीं आए। बाद में राहुल परिसर से चले गए।
पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि लोकतंत्र का मतलब हंगामा करना नहीं है। अगर कोई नेता सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान पैदा करेगा तो उसे हिरासत में लिया जाएगा। पूर्व सैनिक के परिवार वालों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे राजनेताओं से संपर्क कर रहे थे।
पूर्व फौजी ने कर ली थी खुदकुशी
बता दें कि बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल हरियाणा के रहने वाले थे। इस घटना के बाद इस मामले में सियासत शुरू हो गई। मृतक के परिवार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सिसोदिया के साथ विधायक कमांडो सुरेंद्र भी थे। राहुल गांधी भी आरएमएल अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें भी अंदर नहीं जाने दिया गया और बाद में उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया। राहुल गांधी को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। वहां पुलिसवालों से उनकी जमकर बहस हुई। बाद में राुहल गांधी थाने से बाहर आए और बाहर आते ही मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
वहीं सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली का उपमुख्यमंत्री अगर शोकग्रस्त सैनिक परिवार से मिले तो आपकी कानून व्यवस्था खतरे में पड़ जाती है? यह कैसी व्यवस्था है मोदी जी? मुझे बताया गया है कि धारा 65 के तहत पुलिस बिना बताए कोई कारण बताए 23 घंटे हिरासत में रख सकती है। मैं अस्पताल में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने गया था, धरना देने नहीं। इसमें कौन सा अपराध है?
केजरीवाल ने उठाए सवाल
मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अपने राज्य के किसी की मौत पर उपमुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए, तो क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी। पुलिस ने मृतक पूर्व सैनिक के बेटे को भी हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रामकिशन के परिवार से मिलने लेडी हार्डिंग अस्पताल गए हैं। हालांकि पुलिसवाले उन्हें भी मिलने नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल वहीं अड़ गए हैं और ऐलान किया है कि पूर्व फौजी के परिजनों से मिले बिना वह वापस नहीं जाएंगे।

पूर्व सैनिक की आत्महत्या पर राजनीति गरमाई, राहुल गांधी-मनीष सिसोदिया हिरासत में लिए जाने के बाद छोड़े गये!

by
वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले एक पूर्व सैनिक के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेने की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक दल से कहा कि क्या आप शर्मिंदगी महसूस नहीं कर रहे हैं ? वह एक पूर्व सैनिक का बेटा है.. और आप उसे गिरफ्तार कर रहे हो ? मंदिर मार्ग पुलिस थाने में बनाये गए एक वीडियो में कांग्रेस नेता को उस समय दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक दल पर आक्रोशित होते दिखाया गया है जब ओआरओपी के मुद्दे पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के कुछ संबंधियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वह कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार वालों से मिलने के लिए आरएमएल अस्पताल में घुसने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया। ग्रेवाल के पु़त्र और भाई की ओर इशारा करते हुए राहुल ने उनकी रिहाई की मांग की और इन लोगों को हिरासत में लिये जाने को ‘शर्मनाक’ करार दिया। जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मृतक के परिवार के सदस्यों को रिहा करने के उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया तब राहुल गांधी ने उनसे पूछा, 'आपका नाम क्या है ? क्या आप सोचते हैं कि भारत के शहीद के परिवार को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ? क्या आपको शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है ?’’
 
हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी पूर्व सैनिक ग्रेवाल ने मंगलवार को जनपथ पर सरकारी इमारत के पीछे लॉन में कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पु़त्र ने कहा कि ग्रेवाल सुसाइड नोट छोड़ गए थे। ग्रेवाल के परिवार के एक सदस्य ने आरोप लगाया कि जब परिवार सदमे की हालत में था तब पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की। राहुल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई जहां ग्रेवाल का शव रखा गया था।
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी अस्पताल के बाहर हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आरएमएल अस्पताल पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे वन रैंक, वन पेंशन के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है और सैनिक इसे लागू करने की मांग करते हुए मर रहे हैं। इसका अर्थ हुआ कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं।

Top Ad 728x90