Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 23 March 2017

Agra:लूटकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा,पीड़ित परिवार सन्न...


 20 घंटे में ही  पुलिस को लूटकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल हो हुई। डिग्री कॉलेज संचालक के भतीजे, जोकि एक कान्वेंट स्कूल में बारहवीं का छात्र है, ने ही कुछ लोगों के संग मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
 आगरा के शमसाबाद( बांगुरी गांव) निवासी योगराज परिहार और उनके भाई राजेश परिहार के शमसाबाद में पिता भानू प्रताप सिंह और मा शांति देवी के नाम से दो-दो कॉलेज हैं। एक कोल्ड स्टोरेज भी है। विभव नगर की अजंता कालोनी में उनकी कोठी है। मंगलवार दोपहर योगराज कोल्ड स्टोरेज और कॉलेज के काम से शमसाबाद में थे। घर पर योगराज की पत्नी अनिता, बेटा अर्जुन (पांच), बेटी रिद्दिमा (आठ) और अराध्या (दो),सहित राजेश के दोनों बेटे थे। पौने तीन बजे अर्जुन अपने दोस्त के यहां से लौटा था। रिद्दिमा गेट बंद कर रही थी तभी दो नकाबपोश बदमाश आ धमके। एक ने अराध्या को गोदी में उठाकर उसके सिर पर तमंचा लगा दिया। अनिता से अलमारी की चाभी ली। इसे खोलकर 27 लाख कैश और अनिता तथा मिथलेश के लगभग आठ लाख के जेवरात लूट लिए।

पुलिस ने लूट के आरोपी कोल्ड स्टोरेज व डिग्री कॉलेज के संचालक के भतीजे और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया है, साथ ही उनसे बरामद कैश भी जब्त कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में लड़के का कहना है कि, उससे अच्छे अंक लाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे गए थे। इसके बाद उसने साथियों के साथ लूट की प्लानिंग की, घर पर कैश आते ही उसने अपने साथियों को बता दिया और प्लानिंग के साथ लूट कर उसके साथी दस मिनट में फरार हो गए, लूट के दौरान वे घर में मौजूद लोगों के नाम भी ले रहे थे। थाना ताजगंज पुलिस इस लूट की घटना को बड़ा गुडवर्क मान रही है।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90