Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 25 March 2017

आगरा में भी दौड़ेगी मेट्रो रेल.....

Symbolic Image

सूबे के नए मुख्यमंत्री भी आगरा में मेट्रो रेल चलाने के पक्षधर हैं। कुर्सी संभालने के पहले सप्ताह के अंदर ही आगरा में मेट्रो रेल के लिए हरी झंडी देकर ताजनगरी को बड़ा तोहफा दे दिया गया है, पहले डर था कि कहीं सरकार बदलने की वजह से प्रोजेक्ट अटक ना जाए| आगरा समेत प्रदेश के चार अन्य शहरों में भी मेट्रो रेल के संचालन की घोषणा की गयी है जिसमें सीएम ने अपने गृहनगर गोरखपुर के साथ ही इलाहाबाद, मेरठ और झांसी को भी जोड़ा है। आगरा में मेट्रो रेल के लिए डीपीआर पहले ही तैयार हो चुकी है जबकि बाकी शहरों की डीपीआर तैयार होनी है। 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90