Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 15 March 2017

सरकार बदलते ही गायत्री प्रजापति गिरफ्तार !

यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को गैंगरेप केस में आज लखनऊ से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्रजापति समेत इस मामले में अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने प्रजापति की गिरफ्तारी की पुष्टि की. दलजीत चौधरी ने बताया लखनऊ से बुधवार सुबह प्रजापति को गिरफ्तार किया गया. एडीजी के मुताबकि पुलिस को प्रजापति के मामले में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने मंगलवार को भी इस मामले में तीन सहआरोपियों को गिरफ्तार किया था.

गायत्री के आवास पर गैंगरेप
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री और उनके सहयोगी अशोक तिवारी, पिंटू सिंह, विकास शर्मा, चंद्रपाल, रूपेश और आशीष शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376डी, 511, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि साल 2014 में गायत्री के आवास पर गैंगरेप हुआ था. पीड़िता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप का भी आरोप लगाया था. इसके बाद पीड़िता ने एम्स में इलाज के दौरान धमकी मिलने की शिकायत भी की थी.

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90