गोवा में बीजेपी के सरकार बनाने और सीएम के तौर पर मनोहर पर्रिकर के शपथ लेने को लेने से रोकने की उम्मीद संग कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उनके पास संख्या बल था तो वह सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए?
SC ने कहा- 16 मार्च को गोवा में हो फ्लोर टेस्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “अगर आप पहले गवर्नर के पास अपने संख्याबल के साथ जाते और फिर सुप्रीम कोर्ट आते तो हमारे लिए फैसला लेना आसान होता|”सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास संख्याबल था तो आपको पहले गवर्नर के पास जाना चाहिए था|
सरकार बनाने को लेकर छिड़ी आपसी खींचतान के बीच कांग्रेस का कहना है कि उनकी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है लिहाजा सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए|
0 comments:
Post a Comment