![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर(File Photo) |
सुबह कैंट स्टेशन के आउटर में एक के बाद एक दो धमाके की आवाज सुनाई दी। दूर दूर तक सुनाई दी आवाज से कैंट स्टेशन पर यात्रियों में भी भगदड़ मच गयी। सुचना पर आरपीएफ कमेंडेन्ट, एसपी जीआरपी, एसएसपी आगरा बम निरोधक दस्ते और फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि धमाका स्टेशन के प्लैटफार्म न. 5 के पास आउटर के सहारे पटरी के पास से हुआ है।
वहीं, दूसरा धमाका पास में ही सराय ख्वाजा में हुआ। धमाकों में किसी प्रकार के जान-माल की हानि की कोई खबर फ़िलहाल नहीं है।
0 comments:
Post a Comment