मनोहर पर्रिकर ने गोवा असेंबली में गुरुवार को हुए फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया। उन्हें 22 विधायकों ने समर्थन दे दिया। जबकि 16 विधायकों ने उनके विरोध में वोट डाले। 40 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 21 वोटों की जरूरत थी। वहीं,कांग्रेस नतीजे के 5 दिन बाद में सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा जुटाने में नाकामयाब रही। सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को असेंबली में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था।
फ्लोर टेस्ट के बाद पर्रिकर ने कहा,"दिग्विजय सिंह का ये दावा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या है,झूठा साबित हो गया। मैं शुरुआत से ही कह रहा था कि उनके पास आंकड़ा नहीं है। लिहाजा दिग्विजय को कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
फ्लोर टेस्ट के बाद पर्रिकर ने कहा,"दिग्विजय सिंह का ये दावा कि उनके पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या है,झूठा साबित हो गया। मैं शुरुआत से ही कह रहा था कि उनके पास आंकड़ा नहीं है। लिहाजा दिग्विजय को कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
0 comments:
Post a Comment