Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 25 March 2017

हेकड़ी हुयी हवा,रेल में सफ़र किया शिवसेना के "चप्पलबाज" सांसद ने,खिसियाहट में पत्रकारों पर बिफरे !

शिवसेना के चप्पलबाज सांसद को करनी पड़ गयी रेलयात्रा




एयर इंडिया स्टाफ से मारपीट के बाद शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड का प्लेन टिकट कैंसल हो गया| विमान कंपनियों ने उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए टिकट देने से मना कर दिया| शुक्रवार सुबह गायकवाड़ टीवी पर यह बयान देते नजर आए थे कि उनका वापसी का टिकट शाम सवा चार बजे का है और वह इसी फ्लाइट से ही पुणे जाएंगे, अगर उन्हें सफर करने से रोका गया तो वह हंगामा करेंगे| लेकिन इसका कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया और उन्हें रेल यात्रा ही करनी पड़ी| 
इस रेल यात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे इस घटना के सन्दर्भ में प्रतिक्रिया लेनी चाहिए तो वे मीडियाकर्मियों पर ही बिफर पड़े और धक्कामुक्की करने लगे|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90