Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 25 March 2017

यूपी सीएम पर निशाना साधते आपत्तिजनक ट्वीट पर फंसे फराह खान के फिल्म मेकर पति शिरीष कुंदर,एफ़आइआर दर्ज,ट्वीट डिलीट कर माँगी माफी !


फिल्म मेकर शिरीष कुंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। उनपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने का आरोप है। यह FIR लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुई है। शिरीष के खिलाफ यह FIR अमित कुमार नाम के शख्स ने लिखवाई है जिसमें आरोप है कि शिरीष ने योगी आदित्य नाथ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

यह सारा बवाल शिरीष के एक ट्वीट के बाद हुआ। 21 मार्च को किए गए ट्वीट में शिरीष ने लिखा था, ‘अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए।’ 
शिरीष के ट्वीट को गलत बताते हुए भी काफी ट्वीट आए थे। शिरीष ने विवाद बढ़ने पर वह ट्वीट हटा दिया है और एक नया ट्वीट कर बिना शर्त माफी भी माँगी है|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90