Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 1 April 2017

......और माँगनी पड़ी यूपी सरकार को माफी !

जोश में आये कार्यकर्ताओं ने खोया होश तो सरकार को माँगनी पड़ी माफी!

इलाहाबाद: इलाहाबाद में यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के स्वागत में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की एस्कार्ट वैन पर जबरन कब्जा कर नारेबाजी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद यूपी की योगी सरकार ने इस मामले में माफी मांगी है और बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगे ऐसी हरकतों से बचने की नसीहत दी है.
भविष्य में फिर से ऐसी गलती न करें बीजेपी कार्यकर्ता
यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता भविष्य में फिर से ऐसी गलती न करें, इसके लिए उन्हें अब ट्रेनिंग दी जाएगी. दूसरी तरफ मंत्री नंद गोपाल नंदी इस बारे में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए और उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि उत्साही कार्यकर्ताओं को वह खुद ही लगातार संयम बरतने की सलाह दे रहे थे.
गौरतलब है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी नई ज़िम्मेदारी मिलने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृहनगर इलाहाबाद पहुंचे. अपनी सियासी ताकत दिखाने के लिए मंत्री जी हेलीकाप्टर से इलाहाबाद आए और उडनखटोले को पुलिस लाइंस के मैदान पर उतारा. यहाँ सैकड़ों की तादात में समर्थक पुलिस लाइंस पहुंचे थे.
पुलिस की जिप्सी पर जबरन सवार हो गए बीजेपी कार्यकर्ता
मंत्री बनने के बाद पहली बार इलाहाबाद पहुंचे नंद गोपाल नंदी को यहाँ कई कार्यक्रमों में शामिल होना था. मंत्री की सुरक्षा में पुलिस की एक खुली जिप्सी उनकी गाड़ी से ठीक आगे चल रही थी. पुलिस लाइंस के बाहर ही मंत्री समर्थक एक दर्जन बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की जिप्सी पर जबरन सवार हो गए और उस पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे.
पुलिस वालों के रोकने के बावजूद भगवा साफा पहने ये कार्यकर्ता जिप्सी पर कब्जा जमाकर उस पर से लगातार जय श्री राम व मंत्री के नाम पर नारेबाजी करते रहे. मंत्री जी अपने शहर में आज जहाँ-जहाँ गए उनके ये समर्थक पुलिस जिप्सी पर काबिज होकर लगातार नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं समर्थकों ने मंत्री नंदी के स्वागत में शहर के जानसेनगंज चौराहे पर दो सौ स्पीकर लगाकर उस पर गाने बजाए. इससे आसपास रहने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
(एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट से)

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90