Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 4 April 2017

किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ़,योगी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

तकरीबन 7 लाख किसानों पर 5630 करोड़ रुपये का एनपीए भी माफ़...


उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में प्रदेश के दो करोड़ 15 लाख किसानों को फायदा देते हुए 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का अहम फैसला लिया| सरकार ने किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया है| सरकार ने किसानों द्वारा किसी भी बैंक से लिया गया फसली कर्ज माफ किया है| मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह जानकारी दी|
इसके अलावा सरकार 80 लाख मीट्रिक गेंहू खरीदेगी. 5000 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें मुख्यमंत्रियों द्वारा मॉनिटर किया जाएगा| समर्थन मूल्य का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाएगा, बिचोलिए खत्म होंगे, आलू के किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी, आलू खरीद के लिए तीन लोगों की कमेटी बनेगी|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90