Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 11 July 2017

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद देश भर में हाइ अलर्ट

by
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद सरकार हरकत में है।सोमवार शाम अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 लोग घायल हो गए थे। ये श्रद्धालु दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। डोभाल ने इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। 

इस बीच, आर्मी चीफ बिपिन रावत और गृह मंत्रालय की एक टीम श्रीनगर रवाना हो गई है। आईजी कश्मीर मुनीर खान ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की साजिश लश्कर-ए-तैयबा ने रची है। अटैक का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल बताया जा रहा है। इस हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी टॉप अफसर सुरक्षा हालात की समीक्षा में लगे हुए हैं। यूपी में कांवड़ यात्रा पर निकलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के आदेश दिए गए हैं।
सीआरपीएफ के आईजी ऑपरेशंस जुल्फिकार हसन ने कहा कि हमले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है। जुल्फिकार ने बताया कि यात्रा अब भी जारी है और इसके शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के समुचित इंतजाम किए गए हैं। उधर, जम्मू में मोबाइल डेटा सर्विस को रोक दिया गया। सिर्फ बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सर्विस सीमित स्पीड के साथ उपलब्ध है। इस बीच, राज्य के गवर्नर एनएन वोहरा ने एक मीटिंग बुलाई है। वहीं, सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 
आतंकी हमले की थी खुफिया सूचना मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले से संबंधित इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंकियों का लक्ष्य है कि कम से कम 150 श्रद्धालुओं को निशाना बनाया जाए। इसमें यह भी कहा गया था कि आतंकी इस फिराक में हैं कि 100 के आसपास जवानों को भी निशाना बनाया जाए। बता दें कि अमरनाथ यात्रा को आतंकी इससे पहले भी कई बार निशाना बना चुके हैं। एक बड़ा हमला साल 2000 में भी हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 

कड़ी सुरक्षा के बावजूद हमला
इस साल यह यात्रा पहलगाम और बालटाल- इन दो रूटों से 29 जून को बेहद कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू की गई थी। इस यात्रा के तहत 6000 श्रद्धालुओं को उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप की तरफ से और 5000 श्रद्धालुओं को दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम की ओर से पवित्र गुफा जाने के लिए इजाजत दी गई थी। इस साल करीब 1.2 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया था। 45 दिनों तक चलने वाली यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे मार्ग पर सैटलाइट ट्रैकिंग सिस्टम, ड्रोन्स, मोबाइल बंकर वाहन और रोड ओपनिंग पार्टीज (आरओपी) की तैनाती की गई थी। सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता बनाने के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को 40 हजार अर्धसैनिक बल और प्रदान किए थे।
-
(नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से)

Monday, 10 July 2017

जियो के डेटाबेस में सेंधमारी, कस्टमर्स की निजी जानकारियाँ हुयी लीक !

by
समाचार चैनल "आज तक" की न्यूज़ वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार- 
रिलायंस जियो का यूजर डेटाबेस कथित तौर पर लीक हो गया. एक थर्ड पार्टी वेबसाइट पर रिलायंस जियो का नंबर दर्ज करने पर उससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी.
रिलायंस जियो के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और डेटा लीक के बाद करोड़ों कस्टमर्स पर खतरा बना हुआ है. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कस्टमर्स के डीटेल्स लीक हुए हैं.
इस वेबसाइट पर लीक हुए कस्टमर्स डीटेल
Magicapk नाम की एक वेबसाइट पर जियो के कस्टमर्स डेटा लीक हुए हैं. इस वेबसाइट पर क्लिक करने से यहां एक ऑप्शन दिया गया जिसमें जियो नंबर डालने के लिए कहा गया. जियो नंबर एंटर करते ही इसमें उस सिम से जुड़ी जानकारियां आसानी से सामने आ गईं.
लीक हुई जानकारियों में कस्टमर का पूरा नाम, मोबाइल नबर, ईमेल आईडी, सर्कल आईडी, सिम ऐक्टिवेशन टाइम और डेट सहित आधार नंबर भी शामिल हैं. हालांकि हमने जब इसे चेक किया तो इसमें आधार नंबर छोड़कर दूसरी सभी जानकारियां मिली. यह वेबसाइट भारत की ही है और फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स डेटा बेस के लिए यूज करती थी या नहीं.
ऐसा कई घंटों तक चलता रहा जिसके बाद उस वेबसाइट को सस्पेंड कर दिया गया. हालांकि रिलायंस जियो की तरफ से बयान आया है कि उस वेबसाइट की कई प्रमाणिकता नहीं है और ये गलत है. कंपनी ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.

Top Ad 728x90