![]() |
हिंदी दैनिक "हिंदुस्तान" में छपी खबर |
आगरा: सस्ते
इलाज का झांसा देकर झोलाछाप मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे जगनेर रोड, दरगाह कमाल
खां के पास एमबी मेमोरियल हॉस्पिटल, एमके अलवी हॉस्पिटल और डेंटल इम्पलांट
सेंटर को सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। एसीएमओ एवं हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन नोडल प्रभारी डॉ.
अजय कपूर व शिवकांत दीक्षित टीम के साथ सोमवार सुबह जगनेर रोड पहुंचे।
दरगाह कमाल खां के सामने एक घर में एबी मेमोरियल हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन
चल रहा था। इस घर के अलग-अलग हिस्सों में तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन
संचालित मिले। एबी मेमोरियल हॉस्पिटल के बोर्ड पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.
जेके अलवी लिखा था। इस संबंध में जेके अलवी ने बताया कि मैं एसआर में काम
करता हूं। अस्पताल मेरे नाम से नहीं है। बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुकन्या
वर्मा का बोर्ड लगा मिला। एसीएमओ डॉ. कपूर ने डॉ. सुकन्या वर्मा से मोबाइल
पर बात की, तो पता चला कि उन्होंने अस्पताल में कोई भी ऑपरेशन नहीं
किया। हॉस्पिटल की जांच में प्रसूति वार्ड में एसीएमओ को एक गर्भवती महिला
भर्ती मिली। राधा पत्नी जगदीश निवासी धनौली को यहां एक महिला एजेंट ने
भर्ती कराया था। रविवार रात ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। परंतु इसके
इलाज से संबंधित कोई फाइल या रिकार्ड अस्पताल में मेंटेन नहीं मिला।
छापे
की सूचना पर झोलाछाप डॉ. एमआई अलवी वहां से भाग गया। एसीएमओ की सूचना पर
पुलिस फोर्स पहुंच गया। फोर्स की मौजूदगी में अस्पताल में सीलिंग की गई।
फिर टीम अजरुन नगर तिराहा स्थित सरिता डाइग्नोस्टिक सेंटर पहुंची। यहां
पैथोलॉजी में न डॉक्टर मिला, न कोई ट्रेंड स्टाफ। सरिता डाइग्नोस्टिक सेंटर
को स्वास्थ्य विभाग ने कारण बताओ नोटिस थमाया है।
-ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे कथित बीएएमएस की जांच भी जिला आयुर्वेद विभाग ने सोमवार से शुरू की। सोमवार को लादूखेड़ा, गढ़ी अहीर में मधुसूदन पचौरी फर्जी क्लीनिक चलाता मिला। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि 2006 में पिता के नाम पर मिला क्लीनिकल लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। ऐसे में मधुसूदन दुकान चलाता मिला। आरोपित को नोटिस देकर दुकान बंद करा दी गई है। पुलिस को भी सूचना दी गई है।
-
News Source & Image: Hindustan Daily(Hindi- Agra Edition)
-
गौरतलब है कि पिछले माह अर्श नामक एक कथित अस्पताल में मरीजों के साथ हो रही लूट और पूरे नेक्सस पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जिसके बाद लोगों ने उसपर प्रतिक्रियाएं देना प्रारंभ किया एवँ प्रदेश के निवर्तमान डीजीपी सुलखान सिंह ने पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी आगरा से यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु कहे जाने की जानकारी दी| इसके बाद मीडिया में चली मुहिम और जनदवाब से हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई किया जाना प्रारंभ कर दिया है| वर्षों से इस मुद्दे पर लड़ रहे शबी जाफरी भी पूरी मुहिम में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रहे हैं|
0 comments:
Post a Comment