Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 28 February 2018

ताजमहोत्सव: मुक्ताकाशीय मंच पर बवाल, कार्यक्रम बीच में छोड़ निकल गईं पार्श्वगायिका

आयोजन समिति सदस्य सुधीर नारायन पर लगाया अपनी माँ के साथ बदसलूकी का आरोप

आगरा: मंगलवार को शिल्पग्राम में ताजमहोत्सव का मुक्ताकाशीय मंच अखाड़ा बन गया। आयोजन समिति के सदस्य सुधीर नारायण द्वारा पार्श्वगायिका पलक मुच्छाल से एक गीत की गुज़ारिश करने पर माहौल इतना बिगड़ा कि हाथापाई तक होने लगी। इस कारण कार्यक्रम बीच में ही रुक गया। और पार्श्व गायिका सुधीर नारायण द्वारा अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शो बीच में ही छोड़ चली गयीं। बवाल से जुड़ा एक वीडियो समाचार एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जोकि आप यहाँ देख सकते हैं|
मीडिया खबरों के मुताबिक़ शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर पलक एक के बाद एक प्रस्तुति दे रही थीं। इसी दरम्यान सुधीर नारायन ने पलक का गाना पूरा होते ही मंच पर जाकर पलक से होली का गीत गाने को कह दिया। इस पर मंच पर मौजूद पलक की मां भड़क गईं और उनकी सुधीर नारायन से कहासुनी होने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद पलक के भाई पलाश मुच्छाल भी बीच में आ गए और सुधीर नारायन के साथ हाथापाई होने लगी। पलक और उनकी मां भी आक्रामक मुद्रा में आयोजकों पर गुस्सा उतारने लगीं। और देखते ही देखते मंच अखाड़ा बन गया। पलक ने मंच से कहा कि मेरी मां के साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई। अभी माफी मांगो हाथ जोड़कर। उन्होंने दर्शकों से कहा कि अगर कोई आपकी मां के साथ ऐसा करे तो आप क्या करोगे? दर्शकों ने हूटिंग शुरू करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। पलक, पलाश और उनकी मां मंच छोड़कर ग्रीन रूम में चले गए। काफी देर तक उन्हें मनाने का सिलसिला चला। बात नहीं बनने पर एक अन्य कलाकार की प्रस्तुति मंच पर कराकर महोत्सव का समापन करा दिया गया।
घटना के वक्त श्रोताओं की पहली पंक्ति में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी खुद यह नजारा देख रहे थे। डीएम गौरव दयाल भी मौजूद थे। उन्होंने मामले में बीचबचाव किया।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90