Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 8 March 2018

मूर्तियाँ क्षतिग्रस्त करने वालों पर होगी कार्रवाई

गृह मंत्रालय से निर्देश हुए ज़ारी

देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक स्थलों पर लगी प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने वाले ‘मूर्तिभंजकों’ के खिलाफ केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी बात की। इस बीच त्रिपुरा के अलावा यूपी, कोलकाता और तमिलनाडु में महापुरुषों की मूर्तियां क्षतिग्रस्त की गईं। यहां लेनिन, भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पेरियार की मूर्तियां निशाना बनीं। 
गृहमंत्रलय ने राज्य सरकारों से तोड़फोड़ की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्रलय ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए सीधे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। 
देश भर में पिछले तीन दिनों में पांच मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी गई। वहीं, यूपी में मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में भीमराव अंबेडकर और तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक रामास्वामी पेरियार की मूर्ति तोड़ दी गई। त्रिपुरा में लगातार दूसरे दिन कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। 
(News Published in Hindustan E-paper link)

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90