Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 13 March 2018

पार्टी ज्वाइन करते ही नरेश अग्रवाल ने करवा डाली भाजपा की फजीहत, जया बच्चन पर की अशोभनीय टिप्पणी

सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने सदस्यताग्रहण करने संग ही भाजपा की फजीहत भी करवा डाली| सपा छोड़ने और सपा से राज्यसभा टिकट न मिल पाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने सपा नेत्री एवँ सिनेमा जगत की वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन पर एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी जिसके बाद से वे सभी के निशाने पर आ गए| भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने भी नरेश अग्रवाल के इस कृत्य की निंदा करते हुए ट्वीट किया| सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महिला आयोग को नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए|
गौरतलब है कि नरेश अग्रवाल जिस तरह पूर्व में भाजपा के खिलाफ हमलावर रहते थे और निरंतर टिप्पणियाँ करते रहते थे उसके बाद उन्हें पार्टी में शामिल कर लेने के निर्णय को स्वयँ भाजपा समर्थक ही नहीं पचा पा रहे हैं|  

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90