(यदि आप मोबाइल पर इस खबर को पढ़ रहे हैं तो कृपया सबसे नीचे की ओर "View Web Version" पर क्लिक करें जिससे खबर को बेहतर ढंग से देख/पढ़ पायें)
----
आगरा: हरीपर्वत और रकाबगंज पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग ठिकानों से दस शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्त में आये शातिरों ने बताया कि वे मोबाइल लूटकर बस्तियों का रुख कर लेते थे जिससे पुलिस चेकिंग में पकड में ना आयें| साथ ही शातिर अधिकाँश मोबाइलों के आईएमईआई नंबर को भी सॉफ्टवेयर की मदद से बदल देते थे जिससे कि उनकी ट्रैकिंग संभव ना हो पाए| मोबाइलों के आलावा इन शातिरों के पास से लैपटॉप एवँ टैब भी बरामद हुए हैं|
0 comments:
Post a Comment