Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 31 July 2018

सेकेंडों में अनलॉक,मिनटों में नया IMEI- पुलिस गिरफ्त में शातिर मोबाइल लुटेरों ने किया खुलासा

वारदात की फिराक में थे शातिर, दबोचे


(यदि आप मोबाइल पर इस खबर को पढ़ रहे हैं तो कृपया सबसे नीचे की ओर "View Web Version" पर क्लिक करें जिससे खबर को बेहतर ढंग से देख/पढ़ पायें)
----
आगरा: हरीपर्वत और रकाबगंज पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अलग-अलग ठिकानों से दस शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया| गिरफ्त में आये शातिरों ने बताया कि वे मोबाइल लूटकर बस्तियों का रुख कर लेते थे जिससे पुलिस चेकिंग में पकड में ना आयें| साथ ही शातिर अधिकाँश मोबाइलों के आईएमईआई नंबर को भी सॉफ्टवेयर की मदद से बदल देते थे जिससे कि उनकी ट्रैकिंग संभव ना हो पाए| मोबाइलों के आलावा इन शातिरों के पास से लैपटॉप एवँ टैब भी बरामद हुए हैं|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90