मेघालय में 370 फुट गहरी खदान में 13 दिसंबर से फंसे 15 मजदूर अभी तक बाहर नहीं निकाले जा सके हैं।
पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित इस खदान में 13 दिसंबर को पास की लितेन नदी का पानी घुस जाने से खनन कार्य में उतरे मजदूर फंस गए थे। जलभराव के कारण न तो ये मजदूर बाहर निकल पाये और न ही अब तक बचाव दल ही कुछ कर पाया। एनडीआरएफ, नौसेना और कई एजेंसियां संयुक्त अभियान में जुटी हैं।
खबर है कि 370 फीट गहरी इस खदान में बचाव कार्य में इसलिए भी मुश्किल आ रही है, क्योंकि इस तरह के खदानों में एक संकरी सुरंग के जरिए खनन का कार्य होता है। इस तरह के खनन को एनजीटी द्वारा अप्राकृतिक और अवैज्ञानिक करार देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है, लिहाजा यहां रैट होल माइन के जरिए हो रहा खनन अवैध है। और इसी कारण इन खदानों में जाने वाली सुरंगों का नक्शा मौजूद नहीं है जिससे विशेषज्ञों की टीम मज़दूरों की स्थिति का अनुमान लगा पाएं।
शुरुआत में ही किसी प्रकार खदान से सुरक्षित निकले मजदूरों में से एक का कहना है कि इसमें फंसे मजदूरों का जीवित निकलना बहुत मुश्किल है।
-
0 comments:
Post a Comment