Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 30 December 2018

पाइपलाइन लीक होने से से ठप्प हुयी कई क्षेत्रों की जलापूर्ति

शहर का एक बड़ा हिस्सा जलसंकट की चपेट में

आगरा: गुरुद्वारा गुरु का ताल आरओबी के निकट 1400mm की पाइपलाइन लीक हो जाने से ना केवल लाखों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हुआ बल्कि साथ ही कई इलाकों कि जलापूर्ति भी ठप्प हो गयी| आरओबी के चलते मरम्मत कार्य में भी खासी एहतियात बरती जा रही हैं जिस कारण मरम्मत में समय भी लग रहा है|
(फाइल फोटो)
लॉयर्स कॉलोनी, नगलापदी, चंद्रनगर, आवास-विकास, लोहामंडी, बिल्लोचपुरा, राजामंडी, बाग़ फरज़ाना, दिल्ली गेट समेत शहर के कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है|     

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90