Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 24 February 2019

प्रयागराज पहुँचे मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर किया आभार प्रकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ में आस्था की डुबकी लगाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुँचे जहाँ उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा की।
 इसके बाद पीएम ने पांच स्वच्छाग्रहियों (तीन पुरुष, दो महिलाओं) यानी सफाईकर्मियों के पैर धोये, पोंछे और उन्हें शॉल भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे उनका हालचाल जाना और कुंभ में स्वच्छता की व्यवस्था को देखते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने कहा, 'कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रयासों से कुंभ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया है।' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोए हैं, वह पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा।' 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90