Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 24 February 2019

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में डीएसपी शहीद, आतंकी ढेर- मुठभेड़ ज़ारी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक और अधिकारी शहीद हो गया है। यहां एसओजी डीएसपी अमन ठाकुर ने अपनी जान गंवा दी है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एसओजी डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए हैं। मीडिया खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि रविवार को कुलगाम जिले के तुरीगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरु कर दी। मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के ढेर होने की भी खबर है जिनमें से एक का शव भी बरामद हो चुका बताया गया है|

अमन ठाकुर के साथ ही सेना सहित पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद रिहायशी इमारत में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। ऑपरेशन अब भी जारी है।  मारे गये आतंकवादी और उसके समूह की पहचान की जा रही है।
उधर शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया था की सोपोर के वारपोरा इलाके में करीब 24 घंटे से अधिक समय तक चले इस ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों को ढेर किया गया। 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90