Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 15 February 2019

पुलवामा हमला: जनता आक्रोशित, आयी आवाज-"निंदा नहीं चाहिए.....!"

घर के भेदियों को मारो...

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने के बाद जनता का आक्रोश साफ़ नज़र आ रहा है| आवाज यही है कि इस हमले का बदला लिया जाए| सोशल मीडिया माध्यमों से लोग अपना आक्रोश जाहिर भी कर रहे हैं|



जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों के काफिले पर कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला कर दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार के सलाहकार के विजयकुमार ने बताया कि हमले में 39 जवान शहीद हो गए, कई घायल हैं। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने दोपहर 3:15 बजे विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिये फिदायीन हमला किया। सीआरपीएफ का काफिला जैसे ही लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने अपनी गाड़ी से जवानों से भरी बस में टक्कर मार दी जिसमें कई टन विस्फोटक भरा हुआ था।

जिस बस को निशाना बनाया, उसमें 39 जवान सवार थे
मीडिया खबरों के अनुसार बताया गया कि काफिला सुबह 3:30 बजे जम्मू से रवाना हुआ था और इसे शाम होने से पहले श्रीनगर पहुंचना था। घाटी लौटने वाले जवानों की संख्या ज्यादा थी, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने की वजह से हाईवे पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी और इसके कुछ प्रशासनिक कारण भी थे। काफिले में लगभग 2547 जवान, रोड ओपनिंग पार्टी और बख्तरबंद आतंकरोधी गाड़ियां शामिल थीं। जिस बस को हमले के लिए निशाना बनाया गया, वह 76वीं बटालियन की थी और इसमें 39 जवान सवार थे।

शहादत बेकार नहीं जाएगी- मोदी
मोदी ने कहा, "पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला घृणित है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।'' राहुल ने भी इस हमले पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह कायराना हरकत से मैं बुरी तरह व्यथित हूं।''

आतंकी संगठन जैश ने  ली हमले की ज़िम्मेदारी
जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता मुहम्मद हसन ने एक लोकल मीडिया से कहा कि हमारा संगठन सीआरपीएफ के काफिल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेता है। इस फिदायीन हमले को आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने अंजाम दिया। वह पुलवामा के गुंडी बाग से ऑपरेट करता था।

 


0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90