जैश-ए-मोहम्मद हेडक्वॉर्टर को सरकार के नियंत्रण में लेने की खबरों को पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भारतीय मीडिया का फैलाया हुआ झूठ कहा। चौधरी ने दावा किया कि जिस बिल्डिंग को नियंत्रण में लिया गया है वह एक मदरसा है और इसका पुलवामा अटैक से कोई लेना-देना नहीं है।
फवाद चौधरी ने एक विडियो मेसेज जारी कर कहा, 'पंजाब प्रांत सरकार ने नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (एनएससी) बैठक के दौरान और नैशनल ऐक्शन प्लान (एनएपी) के हिस्से के रूप में यह ऐक्शन हुआ है। बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्लाह का प्रशासनिक नियंत्रण में लिया गया है। विडियो संदेश में चौधरी ने कहा कि एनएससी बैठक के दौरान यह तय किया गया कि एनएपी को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इसी योजना पर आगे बढ़ते हुए पंजाब सरकार ने बहावलपुर में एक मदरसे का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लिया है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने चौधरी के बयान के आधार पर दावा किया कि मदरसे में करीब 7०० बच्चे पढ़ते हैं।
0 comments:
Post a Comment