Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 1 March 2019

हंदवाड़ा में मुठभेड़: दो आतंकी- चार जवान शहीद

गुरुवार देर रात जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की


 हंदवाड़ा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सीआरपीएफ के इन्स्पेक्टर सहित चार जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के लंगेट के बाबागुंड गांव में रात भर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली, जिसमें एक आतंकी मारा गया और एक आतंकी मलबे में छिप गया. सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को मरा समझ लिया, लेकिन कुछ देर बाद मलबे में छिपा आतंकी बाहर निकला और सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए जबकि आतंकी ढेर कर दिया गया.
गुरुवार रात करीब 9 बजे सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग रात एक बजे शुरू हुई. जब बलों की संयुक्त टीम ने तलाशी तेज की और संदिग्ध स्थान की ओर कुछ फायरिंग की गई. गोलाबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया और दूसरा घर के मलबे में छिप गया. 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90