विंग
कमांडर अभिनंदन ने अटारी वाघा बॉर्डर के जरिए रात लगभग 9 बजकर 15 मिनट पर भारतीय
सीमा में कदम रखा। इसके बाद उन्हें अमृतसर लाया गया और वहां से उन्हें
हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली लाया गया।
वाघा चेकपोस्ट
पर उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय
एयर अताशे मौजूद थे। अभिनंदन को सौंपते वक्त पाकिस्तान के तरफ से कुछ कागजात कम थे, जिसके बाद
उन्हें फिर से मंगाया गया। कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से
अभिनंदन को वतन लौटने में कई घंटे और लग गए।
अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि
बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है। वर्धमान को शनिवार को 'डीब्रिफिंग से
गुजरना होगा जिसमें सेना और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों की मौजूदगी
में उनकी शारीरिक जांच भी शामिल है।
विंग कमांडर अभिनंदन के शुक्रवार रात को पाकिस्तान से स्वदेश वापसी का
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न दलों
के नेताओं ने स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी
का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत
है। राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल देश के 130
करोड़ भारतीयों के लिये प्रेरणा का स्रोत हैं।’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन का
स्वागत! देश को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है। हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़
भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। वन्दे मातरम।
विंग कमांडर की शौर्य गाथा में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल
पर कहा गया है कि आपने जीवन को दांव पर लगाकर देश के सम्मान की रक्षा की।
घोर संकट की घड़ी में आप विचलित नहीं हुए और आत्मविश्वास को बनाये रखा।
अभिनंदन,आपने इतिहास रच दिया। आप में हमें भारतीय सशस्त्र सेना का
सर्वश्रेष्ठ गुण मिला है। वाह, एयर वॉरियर , आपको और शक्ति मिले।
0 comments:
Post a Comment