अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा
कि वह दिल्ली-आगरा टोल रोडवे की अपनी पूरी हिस्सेदारी 3,600 करोड़ रुपए में
सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाइवेज को बेचेगी। कंपनी अपना कर्ज कम करने के
लिये यह कदम उठा रही है। इससे कंपनी का कुल कर्ज 25 प्रतिशत कम होकर पांच
हजार करोड़ रुपए से नीचे आ जाएगा। इस संबंध में उसने क्यूब हाइवेज के साथ
अनुबंध किया है।
क्यूब हाईवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर III Pte Ltd एक सिंगापुर स्थित कंपनी
है जो वैश्विक अवसंरचना फंड - आई स्क्वॉयर कैपिटल और अबू धाबी निवेश
प्राधिकरण की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
रिलायंस इंफ्रा ने एक बयान में कहा कि उसने दिल्ली-आगरा टोल रोड
प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिये क्यूब हाइवेज और
इंफ्रास्ट्रक्चर 3 प्राइवेट लिमिटेड के साथ पक्के अनुबंध पर हस्ताक्षर
किये हैं। इस सौदे को सभी आवश्यक मंजूरियां लेनी होंगी। दिल्ली-आगरा टोल
रोड प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2
के 180 किलोमीटर लंबे छह-लेन वाले खंड का परिचालन करती है। इस परियोजना का
राजस्व वित्तवर्ष 2017-18 में 25 प्रतिशत बढ़ा था।
फरवरी में रिलायंस ग्रुप के
प्रमुख अनिल अंबानी को एरिक्सन ग्रुप से लिए गए 500 करोड़ रुपये के कर्ज
के चक्कर में सुप्रीम कोर्ट से फटकार और जुर्माना झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब
अनिल अंबानी की कंपनी इस कर्ज को चुकाने का भी प्लान बना चुकी है। इस
संबंध में रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी रिलायंस कैपिटल ने
बीते दिनों जानकारी दी थी।
0 comments:
Post a Comment