Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Monday, 24 June 2019

बलात्कार और हत्या के बाद अब गुरमीत राम रहीम को करनी है खेती- लगाई पैरोल की अर्जी !

पत्रकार की हत्या और साध्वियों के साथ रेप का है दोषी

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या और दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल की मांगी की है| गुरमीत सिंह सीबीआई कोर्ट द्वारा यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता है|  राम रहीम ने 42 दिनों के पैरोल की अर्जी दी है और जेल प्रशासन ने अच्छे व्यवहार के सर्टिफिकेट के साथ अर्जी को हरी झंडी भी दे दी| हरयाणा के जेल मिनिस्टर केएल पंवार ने कहा की हर दोषी को पैरोल लेने की आजादी है और राम रहीम की अर्जी उन्होंने प्रशासन को दे दी है जिसपर नियमानुसार कार्यवाही होगी|

हालाँकि यह सब इतना आसान भी नहीं चूँकि रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम ने खेती-बाड़ी को आधार बनाकर पैरोल मांगी है, जिसपर रिपोर्ट सबमिट होनी है कि उसके पास निजी कृषि योग्य भूमि है भी अथवा नहीं, या फिर केवल डेरा सच्चा सौदा के नाम पर ही भूमि है| पुलिसिया रिपोर्ट भी आनी है कि डेरा प्रमुख की रिहाई से क़ानून व्यवस्था पर कोई प्रभाव तो नहीं पड़ना| 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90