आगरा में कपड़ा व्यापारी के गोदाम में पूर्व कर्मचारी ही चोरी कर रहे थे।
चोरी का माल खरीदने वाला एक खरीदार मालिक के शोरूम पर ही कपड़ों का सैंपल
दिखाने पहुंच गया। अपने माल की पहचान के बाद व्यापारी ने पुलिस से मदद मांगी और फिर इसी
खरीददार की निशानदेही पर तीन और अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
थाना हरीपर्वत के जानकी भवन निवासी प्रमोद कुमार तिवारी की शीतला गली में
रेडीमेड कपड़ों का गोदाम है। वहीं गोदाम के पीछे प्रगति मॉल में वह अपना
शोरूम चलाते हैं। शोरूम से पिछले दिनों कपड़े और कैश चोरी किया गया था,
जिसके बाद प्रमोद कुमार ने इस मामले में थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज
कराया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रमोद कुमार के शोरूम में एक
व्यक्ति आया, जिसने उन्हें कुछ कपड़ों का सैंपल दिखाया। उक्त व्यक्ति ने
प्रमोद के सामने जो कपड़े रखे थे, वो प्रमोद कुमार के गोदाम से चोरी हुए
थे।
सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में फहीम निवासी
मंटोला, विवेक तिवारी निवासी ताजगंज, जीशान निवासी न्यू आजमपाड़ा और आशीष
अग्रवाल निवासी हींग की मंडी हैं। पुलिस ने बताया है कि विवेक पूर्व में
प्रमोद के शोरूम में ही काम करता था और कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी
थी। वहीं फहीम और जीशान फल दुकानदार हैं, जबकि आशीष की मानपाड़ा में कपड़ों
की दुकान हैं। इन सभी ने चोरी का माल खरीदा था और इनमें जीशान माल दिखाने
प्रमोद कुमार के शोरूम पर पहुंचा था।
व्यापारी के गोदाम में चोरी में उनके तीन और कर्मचारी शामिल थे। इनमें आनंद
निवासी चारसू दरवाजा, शुभम निवासी रोशन मोहल्ला और मोहम्मद कैफ निवासी
ताजगंज हैं। वो फरार हैं। कैफ गोदाम की चाबी लेकर जाता था। इसी बीच गोदाम
की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। उसने साथियों की मदद से चोरी कराई।
0 comments:
Post a Comment