Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Wednesday, 11 September 2019

पीएम मोदी ने मथुरा में की 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत

पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के टीकाकरण कार्यक्रम की भी शुरुआत की

PM Narendra Modi ने बुधवार को मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री के द्वारा मथुरा के विकास कार्यों, आगरा और मुरादाबाद में आरआईडीएफ (नाबार्ड) योजना से बने पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक, पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं वृहद गो संरक्षण केंद्र, वर्गीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र, बाबूगढ़, हापुड़, महिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ शाहजहांपुर की शुरुआत की गई.
इसी दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत कर प्लास्टिक फ्री इंडिया का बिगुल भी फूंक दिया. उन्होंने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगानी है. 
प्रकृति से संतुलन बनाकर ही हम नए भारत की तरफ आगे बढ़ेंगे
मोदी ने कहा ‘‘भारत के पास श्रीकृष्ण जैसा प्रेरणा स्त्रोत रहा है, जिसकी कल्पना पर्यावरण प्रेम के बिना अधूरी है। प्रकृति से संतुलन बनाकर ही हम नए भारत की तरफ आगे बढ़ेंगे. कुछ दिन बाद हम बापू की 150वीं जयंती का पर्व मनाएंगे. महात्मा गांधी ने स्वच्छता को प्रमुखता दी, हमें उनसे सीखना चाहिए. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि भी है. स्वच्छता ही सेवा के पीछे भी यही भावना जुड़ी है. आज से शुरू हो रहे अभियान को प्लास्टिक से कचरे से मुक्ति के लिए समर्पित किया गया है. यह समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है. मैं देशभर में काम कर रहे सभी हेल्थ गुप, सिविल सोसाइटी, युवा मंडल, महिला मंडल, क्लब, स्कूल, कालेजों से सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करने के मिशन में शामिल होने का आग्रह करता हूं.’’
प्लास्टिक के हल पर शुरू हो सकते हैं स्टार्टअप
पीएम मोदी ने कहा कि हमें समाधान खोजने हैं कि हरे चारे की उचित व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो, उन्हें भी पोषक आहार कैसे मिले? प्लास्टिक की थैलियों का सस्ता और सुलभ विकल्प क्या हो सकता है? ऐसे अनेक विषयों का हल देने वाले स्टार्ट अप शुरू किए जा सकते हैं.
आतंकवाद के पनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई में सक्षम भारत
वहीं आतंकवाद का जिक्र छेड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज आतंकवाद एक विचारधारा बन गई है, जो किसी सरहद से नहीं बंधी है. ये एक वैश्विक समस्या है, जिसकी मजबूत जड़ें हमारे पड़ोस में फल-फूल रही हैं. आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत पूर्ण रूप से सक्षम है और हमने करके दिखाया भी है.'
पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'ॐ' या गाय सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों के कान में गाय शब्‍द पड़ता है तो उनके बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है. उनको लगता है कि देश 16वीं-17 वीं सदी में चला गया है. क्या ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बात बिना पशुधन के की जा सकती है?' 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90