अयोध्या में दीपोत्सव
के तहत एक नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बन गया है। अयोध्या में 5 लाख 51 हजार
दीप जलाए गए, जिनमें से राम की पैड़ी पर ही अकेले 4 लाख 10 हजार दीये जलाए
गए। पिछली बार 3 लाख 21 हजार दिये जलाए गए थे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड
रेकॉर्ड्स की टीम ने अयोध्या पर रेकॉर्ड दियों के जलाए जाने घोषणा की। सीएम
योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए अयोध्या के सभी लोगों और संत समाज को बधाई दी|
दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले राम,
सीता और लक्ष्मण के अयोध्या आगमन पर तिलक लगाकर उनका स्वागत
किया एवं आरती के साथ सीता-राम की अगवानी की।
0 comments:
Post a Comment