Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 27 October 2019

अस्‍थाई पटाखा बाजार लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान, लगभग दर्जन भर दुकानें और वाहन हुए ख़ाक

आगरा कैंट इलाके के सुल्‍तानपुरा में बनाये गये अस्‍थाई पटाखा बाजार में हुआ हादसा

आगरा: खुले मैदान में लगवाई गईं आतिशबाजी की दुकानें देखते ही देखते पल भर में स्‍वाहा हो गईं। एक पटाखे की चिंगारी ने बड़ा हादसा करवा दिया| धमाके दूर तक सुनाई दिए। दुकानदारों को इतना भी मौका नहीं मिला कि वे गल्‍ले में रखे रुपये भी बाहर निकाल पाएंं। अपनी जान की परवाह करते हुए लोग अपने वाहन भी छोड़ गए। बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों के दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर जल गए। लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। फायर बिग्रेड जब तक पहुंची, तब तक सब खत्‍म हो चुका था। गनीमत रही इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानदारों की इस आर्थिक चोट के बाद हालत खराब है।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90