Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 9 November 2019

Ayodhya Verdict: मंदिर वहीं बनेगा, मुस्लिम पक्ष को मिलेगी वैकल्पिक जमीन

विवादित ढांचे की ज़मीन हिन्दुओं को दी जाए : SC

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस फैसले में विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है. जबकि मुस्लिम पक्ष को अलग स्थान पर जगह देने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर है. कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है. मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट बनाकर काम करने के निर्देश दिए गये हैं.

CJI रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने शनिवार सवेरे 10.30 बजे फैसला सुनाना शुरू किया. 5 जजों की बेंच ने 16 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी शामिल हैं. 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90