Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Saturday, 23 November 2019

महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी की साझा सरकार,फडणवीस मुख्यमंत्री-अजित पवार बने उपमुख्यमंत्री

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणीवस को दोबारा महाराष्ट्र का सीएम बनने पर Tweet कर बधाई दी|

महाराष्ट्र की सियासत शनिवार सुबह अचानक ही बदली नज़र आयी। तमाम अटकलों और कयासबाजियों के बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी एनसीपी के साथ मिलकर सरकार गठन में कामयाब रही है। शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को सीएम पद शपथ दिलाई। अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं। 
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणीवस को दोबारा महाराष्ट्र का सीएम बनने पर Tweet कर बधाई दी| 

देवेन्द्र फडणवीस ने इस दौरान कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजीत पवार को धन्यवाद| 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90