इटली में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 197 से बढ़कर 200 हो गया है| पिछले 24 घंटों के भीतर इटली में 49 लोगों की मौत हुई है| इसी के साथ वहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,600 हो गई है| कोरोना वायरस से चीन(3000) के बाद सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई हैं|
वहीँ भारत में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 34 पर पहुँच गया है| सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है|जनहित में तमाम आवश्यक जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाईजा रही हैं, एवँ तमाम उपाय किये जा रहे हैं|
0 comments:
Post a Comment