Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Sunday, 8 March 2020

कोरोना: भारत में लगभग तीन दर्जन संक्रमित, इटली में 200मरे

पैर पसार रहे कोरोना से बचाव को दिख रही मुस्तैदी

इटली में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 197 से बढ़कर 200 हो गया है| पिछले 24 घंटों के भीतर इटली में 49 लोगों की मौत हुई है| इसी के साथ वहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,600 हो गई है| कोरोना वायरस से चीन(3000) के बाद सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई हैं|
 वहीँ भारत में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 34 पर पहुँच गया है| सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है|जनहित में तमाम आवश्यक जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाईजा रही हैं, एवँ तमाम उपाय किये जा रहे हैं|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90