Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 13 December 2019

विवाहिता की मौत, तेजाब पिलाकर हत्या का आरोप, पति पुलिस हिरासत में

आरोप है कि दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को तेजाब पिला दिया

आगरा| नगलापदी इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर मायके वालों ने दहेज़ के कारण तेज़ाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया| मृतका का पति पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है| 
फीरोजाबाद के थाना टूंडला के जरौली गांव में रहने वाली आरती (22) पुत्री एबरन सिंह की शादी ढाई साल पहले रवि से हुई थी। न्यू आगरा के नगला पदी क्षेत्र में रहने वाला रवि टेंपो चालक है। आरती के मायके वालों के अनुसार शादी के कुछ महीने बाद ही पति और ससुराल वालों ने आरती को परेशान करना शुरू कर दिया। पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। एक साल पहले आरती ने बेटी को जन्म दिया। मगर, पति और ससुराल वालों का उत्पीडऩ कम नहीं हुआ। आरोप है कि दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर पति और ससुराल वालों ने विवाहिता को तेजाब पिला दिया। इससे उसकी मौत हो गई। उन्हें इसकी जानकारी बुधवार को हुई, जब आरती की मौत हो गई। 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90