Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Thursday, 19 March 2020

प्रधानमन्त्री ने की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील

खाद्य सामग्री की जमाखोरी ना करें

प्रधानमन्त्री मोदी ने कोरोना से लड़ने और बचाव हेतु 22 मार्च(रविवार) को जनता द्वारा-जनता के लिये "जनता कर्फ्यू" की अपील की है| उन्होंने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य सभी को घर से कम से कम बाहर निकलने की अपील की|

-कोरोना वैश्विक महामारी, भारत भी अछूता नहीं 
-आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक ना करें, स्थिति नियंत्रण में है
-कर्मचारियों की अनिवार्य अपरिहार्य अनुपस्थिति(कोरोना प्रभाव के कारण) पर तनख्वाह ना काटने का प्रयास करें, मानवीय भाव अपनायें 
-वैश्विक महामारी का अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव, सरकार ने COVID -19 इकनोमिक रिस्पांस टास्क फ़ोर्स का किया गठन   
-रूटीन चेकअप हेतु अस्पतालों में फिलहाल ना जाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें
-रविवार 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट तक जनसेवा में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त करने हेतु ताली बजाकर आभारभाव प्रकट करें 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90