प्रधानमन्त्री मोदी ने कोरोना से लड़ने और बचाव हेतु 22 मार्च(रविवार) को जनता द्वारा-जनता के लिये "जनता कर्फ्यू" की अपील की है| उन्होंने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य सभी को घर से कम से कम बाहर निकलने की अपील की|
-कोरोना वैश्विक महामारी, भारत भी अछूता नहीं
-आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक ना करें, स्थिति नियंत्रण में है
-कर्मचारियों की अनिवार्य अपरिहार्य अनुपस्थिति(कोरोना प्रभाव के कारण) पर तनख्वाह ना काटने का प्रयास करें, मानवीय भाव अपनायें
-वैश्विक महामारी का अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव, सरकार ने COVID -19 इकनोमिक रिस्पांस टास्क फ़ोर्स का किया गठन
-रूटीन चेकअप हेतु अस्पतालों में फिलहाल ना जाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें
-रविवार 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट तक जनसेवा में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त करने हेतु ताली बजाकर आभारभाव प्रकट करें
0 comments:
Post a Comment