लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन चार मरीज़ों की रिपोर्ट शुक्रवार को
पॉजिटिव आई, उनमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं| वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आई थी| अपने कोरोना पीड़ित होने की बात का खुलासा उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट से भी किया| कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है|
लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ में दो-तीन बड़ी पार्टियों में बतौर
कलाकार हिस्सा लिया था जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे| कनिका कपूर में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया|
प्रशासन ने लखनऊ के महानगर इलाक़े की सभी दुकानों, सरकारी और ग़ैर-सरकारी प्रतिष्ठानों को 23 मार्च तक के लिए बंद करा दिया है| साथ ही उस सोसायटी को सील कर दिया गया है जहाँ कनिका कपूर का परिवार रहता है| लखनऊ
के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया, "फ़िलहाल उस इलाक़े को बंद करा
दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि बाहर ना निकलें. महानगर के
आस-पास के इलाक़ों जैसे ख़ुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर,
अलीगंज जैसी जगहों पर हॉस्पिटल, दवाखाना और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों को
छोड़कर सभी को 23 मार्च तक बंद रखने को कहा गया है|"
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद अक़बर अहमद डंपी के घर हुई इस पार्टी में
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत
सिंह भी शामिल हुए थे| इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद समेत कई लोग भी इसमें शामिल हुये थे|
0 comments:
Post a Comment