Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 31 March 2020

CoronaVirus: सामान्य दवाओं और खानपान में बदलाव से ठीक हुआ मरीज

एसएन मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने अपने दम पर मरीज को पूर्ण स्वस्थ करने में सफलता पाई

दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के मरीज को एसएन मेडिकल कालेज ने अपने दम पर पूर्ण स्वस्थ करने में सफलता पाई है। आगरा में ठीक होने वाली यह पहली मरीज है। बीती 13 मार्च से यह मरीज पूरे 18 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रही। सोमवार शाम उसे घर के लिए रवाना किया गया।उसके उपचार की सबसे खास बात यह रही कि उसे कोई विशेष दवा नहीं दी गई। इस वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर हुआ। मसलन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं उसी की दवा दी जाती थी। इस मरीज के इलाज में एंटीबायोटिक, पेन किलर, एंटी एलर्जी और अधिक प्रोटीन दिया गया। मरीज की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सामान्य व पौष्टिक आहार जैसे दलिया, दाल रोटी, सब्जी दूध दही दिए गए। डाइटिशियन हर रोज खाने का अलग-अलग चार्ट बनाती थी। पहले लक्षणों की पूछताछ की जाती थी उसके बाद खानपान में बदलाव किया जाता। अधिक प्रोटीन वाली चीजों को शामिल किया गया। पीने को सिर्फ गर्म पानी दिया गया।
16 दिन तक सात-सात दिन के रोस्टर प्लान के तहत छह-छह डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। मरीज के बीते तीन नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद देर शाम इसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एकांतवास पर भेजी गईं डाक्टरों की टीमें
इस मरीज को ठीक करने में डाक्टरों की दो टीमों को सेल्फ क्वारंटाइन पर भेजा गया एवं इनके सैंपल भी लिए गए। सबसे खास बात यह कि इलाज कर रहे डाक्टरों को उनके घर पर नहीं रखा गया। बल्कि इनके लिए शहर के एक होटल में कमरे आरक्षित किए गए थे। सभी ने वहीं एकांतवास किया।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90