Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 31 March 2020

Coronavirus: तब्लीग-ए-जमात ने बढ़ाया डर, अब तक 24 Covid-19 पॉजिटिव

मरकज के कार्यक्रम में शामिल रहे छह लोगों की तेलंगाना में मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज़ में मौजूद 24 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है. 
मीडिया खबरों के अनुसार दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. एक मार्च और 14 मार्च के अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. इनमें से कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और सैंकड़ों लोगों को टेस्ट के लिए ले गए. इधर खबर ये भी आई कि मरकज के कार्यक्रम में शामिल रहे छह लोगों की तेलंगाना में  मौत हो गई. उधर, अंडमान में भी 10 लोगों की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 10 में 9 लोग वह हैं जो दिल्ली कि मरकज में शामिल हुए थे. 10वीं संक्रमित महिला भी इन्हीं में से एक की पत्नी है. एनडीटीवी की खबर के अनुसार मरकज़ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जबकि कई और अभी निकाले जा रहे हैं|
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों की कोरोना से एक के बाद एक मौतों ने कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है।

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90