शनिवार को आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 25 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रशासनिक आंकड़ों में आगरा में मरीजों की संख्या अभी 45 हो गयी है(प्रशासन ने नामनेर स्थित अस्पताल वाले डॉक्टर और उनके बेटे को आगरा के आंकड़ों में शामिल नहीं किया है)।
तब्लीगी मरकज से जुड़े जमातियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, दोगुने से ज्यादा संक्रमित एक ही दिन में ही बढ़े हैं। जो नए 25 केस सामने आए हैं, वे तब्लीगी मरकज से भाग लेकर लौटे या उनके संपर्क में आए लोग बताये जा रहे हैं। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है। वर्तमान में आगरा में जमात के सदस्यों की संख्या 112 है। सभी को अलग-अलग क्षेत्रों में क्वारंटीन किया गया है।
इतनी तेजी से एक ही दिन में जमातियों के कोरोना संक्रमित निकलने पर प्रशासन सक्रिय है और उन बस्तियों तथा मोहल्लों में अनाउंसमेंट कराया जा रहा है जहाँ से इन लोगों को निकालकर अलग किया गया था। लोगों से घरों से कतई बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।
अब तक देशभर में कोरोना के २६५० मामले हो गए हैं|
अब तक देशभर में कोरोना के २६५० मामले हो गए हैं|
0 comments:
Post a Comment