दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटकर आगरा आए 28 जमाती में से 6 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद से प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है। आगरा में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 12 थी, 6 नए केस के बाद यह बढ़कर 18 हो गई है। संक्रमण के लक्षण देखते हुए 28 जमातियों को अन्य जमातियों से प्रशासन ने पहले ही पृथक कर दिया था।
डीएम पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 8 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। बाकी का इलाज अभी जारी है। गुरूवार को नामनेर स्थित एसआर अस्पताल के संचालक पिता-पुत्र, जोकि मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, के भी कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर आई|
0 comments:
Post a Comment