Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Friday, 3 April 2020

Covid-19: Agra में संक्रमितों की संख्या हुयी 18, अस्पताल संचालक पिता-पुत्र और 6 जमाती पाये गये Corona पॉजिटिव

अन्य की रिपोर्ट्स का इंतेज़ार

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटकर आगरा आए 28 जमाती में से 6 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद से प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है। आगरा में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 12 थी, 6 नए केस के बाद यह बढ़कर 18 हो गई है। संक्रमण के लक्षण देखते हुए 28 जमातियों को अन्‍य जमातियों से प्रशासन ने पहले ही पृथक कर दिया था। 
डीएम पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 8 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। बाकी का इलाज अभी जारी है। गुरूवार को नामनेर स्थित एसआर अस्पताल के संचालक पिता-पुत्र, जोकि मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, के भी कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर आई| 

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90