Top Ad 728x90

APNI KHABAR

मंगलवार, 31 मार्च 2020

Coronavirus: तब्लीगी जमात कनेक्शन पर आगरा में चला ऑपरेशन क्लीन, 89 संदिग्ध किये आइसोलेट

by
निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की मौत और बड़े पैमाने पर संदिग्ध पाए जाने के उप्र शासन सक्रिय हुआ। शासन से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की और मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया। शाम सात बजे तक कुल 89 संदिग्ध केस सामने आए हैं। इनमें से 13 जमाती दिल्ली से आए हैं। 13 मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के हैं। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जमात से लौटे लोगों के अलावा उनके संपर्क में आए लोगों की कुल संख्‍या 89 हो चुकी है। इन्‍हें इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन किया जा रहा है। 89 में से 28 लोग वे हैं, जो निजामुद्दीन से लौटे हैं, उनकी विशेष रूप से जांच की जा रही है।
-
(खबर: दैनिक जागरण)

मथुरा में मस्जिदों से 51 लोग पकड़े, बहराइच में मस्जिद से मिले 17 ग़ैरमुल्की

by


दिल्ली निजामुद्दीन की तर्ज पर मथुरा में जमात के रूप में आये 51 लोगों को खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर तीन स्थानों से मस्जिदों से पकड़ा गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोविंदनगर क्षेत्र में मरकज से 14, विष्णुपुरी मस्जिद से 7, और फरह के कस्बा ओल क्षेत्र की मस्जिद से 30 लोगों को पकड़ा। इनमें से कई लोगों के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक जलसे में शामिल होकर आने की अटकले हैं। 
इन सभी लोगों का परीक्षण किया गया है। सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। पकड़े गये लोग बाहरी जनपदों के रहने वाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में इन लोगों के पकड़े जाने पर यहां हड़कंप मच गया है। न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि पुलिस और आमजन भी इसे लेकर चिंता में पड़ गये हैं।
-
वहीँ बहराइच की 2 मस्जिदों में छिपे कई ग़ैर मुल्की मौलानाओं समेत 21 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है| छापेमारी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड के 7, इंडोनेशिया के 10 मौलानाओं के साथ-साथ 4 हिंदुस्तानी मौलानाओं को क्वारंटाइन किया गया है|

Coronavirus: तब्लीग-ए-जमात ने बढ़ाया डर, अब तक 24 Covid-19 पॉजिटिव

by
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज़ में मौजूद 24 लोगों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है. 
मीडिया खबरों के अनुसार दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था. एक मार्च और 14 मार्च के अवधि के बाद भी 1,400 लोग यहां रुके हुए थे. इनमें से कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और सैंकड़ों लोगों को टेस्ट के लिए ले गए. इधर खबर ये भी आई कि मरकज के कार्यक्रम में शामिल रहे छह लोगों की तेलंगाना में  मौत हो गई. उधर, अंडमान में भी 10 लोगों की रिपोर्ट में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन 10 में 9 लोग वह हैं जो दिल्ली कि मरकज में शामिल हुए थे. 10वीं संक्रमित महिला भी इन्हीं में से एक की पत्नी है. एनडीटीवी की खबर के अनुसार मरकज़ से अब तक कुल 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है, जबकि कई और अभी निकाले जा रहे हैं|
निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए लोगों की कोरोना से एक के बाद एक मौतों ने कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है।

CoronaVirus: सामान्य दवाओं और खानपान में बदलाव से ठीक हुआ मरीज

by
दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के मरीज को एसएन मेडिकल कालेज ने अपने दम पर पूर्ण स्वस्थ करने में सफलता पाई है। आगरा में ठीक होने वाली यह पहली मरीज है। बीती 13 मार्च से यह मरीज पूरे 18 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रही। सोमवार शाम उसे घर के लिए रवाना किया गया।उसके उपचार की सबसे खास बात यह रही कि उसे कोई विशेष दवा नहीं दी गई। इस वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर हुआ। मसलन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं उसी की दवा दी जाती थी। इस मरीज के इलाज में एंटीबायोटिक, पेन किलर, एंटी एलर्जी और अधिक प्रोटीन दिया गया। मरीज की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सामान्य व पौष्टिक आहार जैसे दलिया, दाल रोटी, सब्जी दूध दही दिए गए। डाइटिशियन हर रोज खाने का अलग-अलग चार्ट बनाती थी। पहले लक्षणों की पूछताछ की जाती थी उसके बाद खानपान में बदलाव किया जाता। अधिक प्रोटीन वाली चीजों को शामिल किया गया। पीने को सिर्फ गर्म पानी दिया गया।
16 दिन तक सात-सात दिन के रोस्टर प्लान के तहत छह-छह डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। मरीज के बीते तीन नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद देर शाम इसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
एकांतवास पर भेजी गईं डाक्टरों की टीमें
इस मरीज को ठीक करने में डाक्टरों की दो टीमों को सेल्फ क्वारंटाइन पर भेजा गया एवं इनके सैंपल भी लिए गए। सबसे खास बात यह कि इलाज कर रहे डाक्टरों को उनके घर पर नहीं रखा गया। बल्कि इनके लिए शहर के एक होटल में कमरे आरक्षित किए गए थे। सभी ने वहीं एकांतवास किया।

सोमवार, 30 मार्च 2020

आगरा में 8वाँ Corona संक्रमित मरीज हुआ ठीक, फिलहाल बचे 3 एक्टिव मामले

by
आगरा में सोमवार को कोरोना से संक्रमित रही युवती को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।  युवती का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया। फिलहाल तीन और मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। आगरा में 11 पॉजिटिव केस सामने आये थे, जिनमें में से आठ मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है।

Corona संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1000 पार, आगरा में मिला 11 वाँ मामला

by

भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या आगे बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 106 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोविड-19 के मामले 1000 का आंकड़ा पार कर गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 942 है जबकि 99 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया। आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में दो लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। 
केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों द्वारा कोरोना वायरस के सामुदायिक संचरण को रोकने के लिए देशभर में राज्य और जिलों की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया और पहले ही सीमाएं पार कर चुके लोगों को 14 दिन पृथक रहने को कहा। 
--

ताजनगरी में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक और केस मिला। रावली क्षेत्र के कॉलेज संचालक के बेटे और 11 वीं के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह 18 मार्च को यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटा था। जिले में 48 घंटे में यह तीसरा और अब तक का 11 वां मामला है। इनमें से सात ठीक हो चुके हैं। संक्रमित पाया गया 17 वर्षीय युवक यूके के न्यू केसल से लौटा था। उसका और उसके पिता के नमूने शनिवार को जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार शाम को रिपोर्ट आई। इसमें पिता की नेगेटिव और बेटे की पॉजिटिव आई। इसके बाद पूरे परिवार सहित 35 लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया गया। संक्रमित छात्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शहर में संक्रमित मिल चुके सभी 11 वही लोग हैं जो विदेश से लौटे या फिर उनके सीधे संपर्क में रहे। 
--

इस वायरस का संक्रमण जिस तेज गति से फैल रहा है वह जरूर भयभीत करने वाला है, लेकिन कोरोना का मतलब जिंदगी खत्म होना नहीं है। दुनिया में अभी तक करीब 7 लाख 22 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनमें से 33 हजार लोगों की जान गई है तो 1 लाख 51 हजार लोग पूरी तरह ठीक होकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। जिन 5 लाख 36 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है उसमें से 5 लाख 9 हजार यानी 95 फीसदी में बीमारी कम या मध्यम दर्जे की है। 5 पर्सेंट मरीजों यानी 26 हजार की स्थिति गंभीर है। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि कोरोना से संक्रमित अधिकांश लोग ठीक हो जाते हैं। 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना संक्रमित 80 फीसदी लोग हल्का बुखार महसूस करते हैं और वे जल्द ठीक हो जाते हैं जबकि 20 प्रतिशत लोगों में सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे गंभीर लक्षण दिखते है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना जरूरी हो जाता है। अस्पताल में भर्ती होने वालों में महज 5 प्रतिशत को ही सर्पोटिव ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है जिसमें नई दवाएं दी जाती हैं।
--
गौरतलब है कि कोरोना ने इस  समय दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। कोरोना वायरस के चलते विश्व में इस वायरस से 33,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें अकेले यूरोप में 20,000 लोगों की मौत हुई है। वहीं विश्व में कुल 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। स्पेन और इटली में एक दिन में 800 से अधिक मौतें हुई हैं। इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया की आबादी का लगभग एक तिहाई लॉकडाउन में है। 

शनिवार, 21 मार्च 2020

DEI शोधछात्रा हत्याकांड:आगरा की निर्भया को न्याय कब तक?

by
सात वर्ष तीन माह बाद दिल्ली की निर्भया के गुनहगारों को फांसी हो गई लेकिन आगरा की एक निर्भया के परिजन अभी भी न्याय के इंतज़ार में आस लगाये बैठे हैं| दिल्ली की निर्भया की ही तरह आगरा में दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट की एक शोध छात्रा की भी दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी| 15 मार्च 2013 की काली शाम आज भी शोध छात्रा के माता-पिता को चैन से सोने नहीं देती है। उन्हें ऐसा लगता है कि बेटी दर्द से कराह रही है। एक ही बात बोल रही है। इंसाफ कब मिलेगा। शोध छात्रा के हत्यारोपी को सजा दिलाने के लिए आठ साल से छात्रा के परिजन जंग लड़ रहे हैं। दरिंदे ने उसके शरीर पर पेपर कटर से 12 घाव करके गला काट दिया था। बर्बरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि छात्रा के पोस्टमार्टम के दौरान उसके शव से डॉक्टरों को कांच की पिपेट मिली थी। दुष्कर्म के बाद हत्या की इस वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। जघन्य हत्याकांड के दूसरे दिन डीईआइ के छात्र छात्राएं सड़क पर आ गए थे। मामले में सीबीआइ जांच हुई। पहले पुलिस ने फिर सीबीआइ ने केस में मामले में रसूखदार अधिकारी प्रेम कुमार के धेवते उदयस्वरूप और लैब असिस्टेंट यशवीर सिंह संधू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उदयस्वरुप अभी जेल में है मगर न्याय के रथ की रफ्तार धीमी है। 
शुक्रवार को शोध छात्रा के पिता ने फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट की। इसमें उन्होंने शोध छात्रा के गुनहगारों को भी जल्द सजा दिए जाने की मांग और सिस्टम से सहयोग की अपील की है। अभी तक गवाही की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है। शोध छात्रा के पिता ने शुक्रवार को फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा है कि सत्संग सभा के प्रमुख पदाधिकारी के प्रभाव के कारण उनको न्याय मिलने में देरी हो रही है। वे अपने प्रभाव से कोई न कोई रोड़ा लगाते रहते हैं। शोध छात्रा के पिता ने अपील की है कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने को सभी को अपने हाथ मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे हमारी बेटियां सड़क, गलियों और कॉलेज में निर्भय होकर आ जा सकें।

शुक्रवार, 20 मार्च 2020

गायिका कनिका कोरोना पॉजिटिव,विदेश से लौटी थीं और कर रही थीं पार्टियाँ,जानकारी छुपाने पर मुकदमा दर्ज

by

लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन चार मरीज़ों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई, उनमें बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं| वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आई थी| अपने कोरोना पीड़ित होने की बात का खुलासा उन्होंने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट से भी किया| कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है| 
लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ में दो-तीन बड़ी पार्टियों में बतौर कलाकार हिस्सा लिया था जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे| कनिका कपूर में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया|
प्रशासन ने लखनऊ के महानगर इलाक़े की सभी दुकानों, सरकारी और ग़ैर-सरकारी प्रतिष्ठानों को 23 मार्च तक के लिए बंद करा दिया है| साथ ही उस सोसायटी को सील कर दिया गया है जहाँ कनिका कपूर का परिवार रहता है| लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया, "फ़िलहाल उस इलाक़े को बंद करा दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि बाहर ना निकलें. महानगर के आस-पास के इलाक़ों जैसे ख़ुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर, अलीगंज जैसी जगहों पर हॉस्पिटल, दवाखाना और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी को 23 मार्च तक बंद रखने को कहा गया है|"
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद अक़बर अहमद डंपी के घर हुई इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे| इसके अतिरिक्त उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद समेत कई लोग भी इसमें शामिल हुये थे|

कनिका कपूर पर दर्ज हुई FIR

कनिका ने कथित रूप से एयरपोर्ट पर जांच नहीं कराई और खुद को 14 दिन तक अलग-थलग रखने की बजाय वह लगातार पार्टियों में शरीक होती रहीं। इन पार्टियों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुन्धरा राजे,उनके पुत्र दुष्यंत,स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह समेत कई नेताओं, प्रशासनिक अफसरों व उनके परिवारीजनों ने शिरकत की थी। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  इस बात की जानकरी पीटीआई ने ट्वीट कर दी है| ट्वीट के मुताबिक लखनऊ पुलिस चीफ ने कहा, "बॉलीवुड सिंगर जिनका कोरोनावायरस (Coronavirus) का टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन पर लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज हुई है."


AGRA: युवक की हत्या कर शव फेंका

by
एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कियाआगरा: लोहामंडी के पुनिया पाड़ा के रहने वाले राशन डीलर सचिन जैन (32) की बुधवार रात को सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। रात तकरीबन 12:45 बजे राशन डीलर का शव कालिंदी विहार में खत्ता पार्क के पास पड़ा मिला। बृहस्पतिवार सुबह शनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। सचिन जैन की नया बांस, लोहामंडी में राशन की दुकान है। वह ब्याज पर रुपये भी देते थे। बड़े भाई अतुल जैन का इलेक्ट्रिक का कारोबार है। उन्होंने बताया कि सचिन हर रोज घर से शाम को दोस्तों से मिलने जाता था। बुधवार शाम को सात बजे घर से अपनी पैशन प्रो बाइक लेकर गया था। इसके बाद देर तक वापस नहीं आया। रात तकरीबन दस बजे उसका फोन मिलाया, लेकिन स्विच आफ आया। रात तकरीबन 12 बजे तक फोन नहीं लगा। इस पर लोहामंडी पुलिस को सूचना दी।
उधर, रात तकरीबन 12:45 बजे सचिन जैन का शव कालिंदी विहार में खत्ता पार्क के पास पड़ा मिला। उनके सिर में दो जगह गहरी चोट के निशान थे। खून भी बह रहा था। भारी वस्तु से प्रहार करके हत्या की गई थी। जेब में राशन का एक ई बिल पड़ा हुआ था। पेंट की बेल्ट से बाइक की चाबी लटकी थी। पहले पुलिस घटना को हादसा मान रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को ई बिल पर लिखे डीएसओ के नंबर से पता किया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन पहुंच गए।
तगादा करने जाता था सचिन
एसपी सिटी बोत्रेे रोहन प्रमोद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि आशंका है कि किसी जानकार ने बुलाया होगा। हत्या करके शव यहां फेंका गया है।
पुलिस ने परिजनों की मदद से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इन लोगों पर सचिन के लाखों रुपये बकाया थे। इसका वह तगादा भी कर रहा था। कॉल डिटेल निकाली जा रही है। दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ कर रहे हैं।
मोबाइल, चेन-अंगूठी और बाइक नहीं मिले
परिजनों के मुताबिक, सचिन की बाइक, दो मोबाइल, चेन, तीन अंगूठी, कड़ा, पर्स नहीं मिला है। आशंका है कि हत्या कर यह सामान भी लूट लिया गया। पुलिस का कहना है कि सचिन को कहीं और बुलाकर मारा गया होगा। शव को यहां लाकर फेंका गया है। इसलिए बाइक नहीं मिली है। अगर, लूट के लिए हत्या होती तो बाइक की चाबी भी बदमाश लेकर जाते। मगर, सचिन की पेंट में बाइक की चाबी लगी हुई थी।
परिवार में मचा कोहराम
सचिन जैन के बड़े भाई अतुल, दो बहन रश्मि और रितु हैं। सचिन की शादी नहीं हुई थी। वह काफी हंसमुख स्वभाव का था। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सचिन के मोबाइल से आया था कॉल
भाई अतुल ने बताया रात तकरीबन 12 बजे जब वह सचिन की तलाश कर रहे थे, तब पिता के नंबर पर सचिन के मोबाइल नंबर से एक कॉल आया था। मगर, किसी ने बात नहीं की थी। इस पर नंबर मिलाया तो रिसीव हो गया, लेकिन इस बार भी बिना बात करे ही फोन कट गया। इसके बाद फोन लग भी नहीं रहा था।
-
(अमर उजाला की खबर)

निर्भया केस: फांसी पर लटकाये गये दरिंदे

by
7साल 3महीने 3दिन के बाद आखिरकार निर्भया के दोषियों को उनके कुकृत्य की सज़ा मिल ही गयी|  16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था| निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी जो आखिरकार अंजाम तक पहुँची| 
तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह 5.30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया| फाँसी से बचने को इन दरिंदों ने कानूनी दांवपेंचों और खामियों का खूब इस्तेमाल किया किन्तु आखिरकार कुकृत्य की सज़ा इन्हें मिल ही गयी| निर्भया के चारों दोषियों की ओर से आखिरी वक्त तक फांसी को टालने की कोशिश की गई| वकील एपी सिंह ने फांसी के दिन से एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में डेथ वारंट को टालने के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन इसमें दोषियों के खिलाफ फैसला आया| आधी रात को वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन ये प्रयास बेकार गया|
निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान किया कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगी, और अब देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी|

गुरुवार, 19 मार्च 2020

प्रधानमन्त्री ने की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील

by
प्रधानमन्त्री मोदी ने कोरोना से लड़ने और बचाव हेतु 22 मार्च(रविवार) को जनता द्वारा-जनता के लिये "जनता कर्फ्यू" की अपील की है| उन्होंने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य सभी को घर से कम से कम बाहर निकलने की अपील की|

-कोरोना वैश्विक महामारी, भारत भी अछूता नहीं 
-आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक ना करें, स्थिति नियंत्रण में है
-कर्मचारियों की अनिवार्य अपरिहार्य अनुपस्थिति(कोरोना प्रभाव के कारण) पर तनख्वाह ना काटने का प्रयास करें, मानवीय भाव अपनायें 
-वैश्विक महामारी का अर्थव्यवस्था पर भी व्यापक प्रभाव, सरकार ने COVID -19 इकनोमिक रिस्पांस टास्क फ़ोर्स का किया गठन   
-रूटीन चेकअप हेतु अस्पतालों में फिलहाल ना जाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें
-रविवार 22 मार्च को शाम 5 बजे 5 मिनट तक जनसेवा में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त करने हेतु ताली बजाकर आभारभाव प्रकट करें 

शनिवार, 14 मार्च 2020

आगरा: नवविवाहिता के गैरजिम्मेदाराना रवैये से Corona Virus के खौफ में लोग !

by



आगरा: विदेश से हनीमून मनाकर लौटी आगरा की महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया। महिला का पति बंगलूरू में कोरोना संक्रमित पाया गया था।
मीडिया खबरों के अनुसार पिछले सप्ताह गूगल के बेंगलुरू ऑफिस में काम करने वाले एक इंजीनियर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद उसे एकांत में रखा गया।
दंपत्ति विदेश में हनीमून मनाकर भारत लौटा था। हनीमून मनाने के दौरान यह दंपत्ति ग्रीस और फ्रांस भी गया था। 27 फरवरी को दोनों वापस मुंबई पहुंचे और यहां से बेंगलुरू गए थे।
इंजीनियर की पत्नी अपने परिजनों के पास आगरा आने के लिए 8 मार्च को निकल पड़ी और हवाई तथा रेलयात्रा कर आगरा आ गयी| इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन के होश उड़ गए और उसके ट्रैवल रूट को अब ट्रेस किया जा रहा है|
रेलवे कॉलोनी में कोरोना वायरस रैपिड रिस्पांस की टीम
फोटो: अमर उजाला
जब आगरा में प्रशासन महिला के घर पहुंचा, जहां वह परिवार के 8 अन्य लोगों के साथ रुकी थी, तो उन्हें परि...

Read more at: https://hindi.asianetnews.com/national-news/women-return-from-honeymoon-fled-bengaluru-to-delhi-and-agra-test-coronavirus-ve-kpp-q76ao1
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला बेंगलुरू से लौटकर अपने आठ परिजनों के साथ आगरा में रह रही है। जब अधिकारी जांच के लिए वहां पहुंचे तो उनको गुमराह किया गया तथा विरोध का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिसबल को वहां पर बुलाया गया,युवती के परिजनों की काउन्सलिंग की गयी तब  कहीं  जाकर युवती को अस्पताल पहुँचाया जा सका| 
अब युवती व उसके परिजनों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है जिससे कि समय रहते आवश्यक कदम उठाये जा सकें|   
जब आगरा में प्रशासन महिला के घर पहुंचा, जहां वह परिवार के 8 अन्य लोगों के साथ रुकी थी, तो उन्हें परि...

Read more at: https://hindi.asianetnews.com/national-news/women-return-from-honeymoon-fled-bengaluru-to-delhi-and-agra-test-coronavirus-ve-kpp-q76ao1

Uttar Pradesh: उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही, योगी सरकार लायेगी अध्यादेश

by
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विरोध प्रदर्शनों, आंदोलनों, जुलूसों और धरने के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वाले लोगों से नुकसान की भरपाई के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया है। सरकार ने 13 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला किया है कि इस संबंध में फिलहाल 'उत्तर प्रदेश रिकवरी फ़ॉर डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट अध्यादेश-2020' लाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अध्यादेश के मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। माना जा रहा है कि अध्यादेश में नुकसान की वसूली के साथ ही सज़ा आदि का प्रावधान भी होगा। 
प्रदेश में सीएए के विरोध में 20 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान बड़े पैमाने सार्वजनिक व निजी संपत्ति को दंगाइयों ने नुकसान पहुंचाया था। प्रदेश सरकार ने इसे लेकर वसूली की प्रक्रिया शुरू की और दंगे के दौरान हिंसा के आरोपियों के पोस्टर भी लगाए थे जिसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आपत्ति जताते हुए पोस्टर हटाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार फिलहाल सुप्रीम कोर्ट गई हुई है।

कोरोना महामारी घोषित, भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास

by
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया है| इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था| अभी तक कोरोना वायरस का कोई इलाज या टीका नहीं है| वायरस के विस्तार को रोकना ही सबसे अहम है| ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं|
भारत में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार युद्धस्तर पर प्रयासरत है| स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कुछ राज्यों में कोरोना के मामले पाए गए हैं। 83 मामलों की पुष्टि हुई है। एहतियातन कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करवाए गए हैं| 
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम डेढ़ माह पहले से ही तैयारी कर रहे थे। 24 मेडिकल कॉलेज में 448 बेड रिजर्व रखे गए हैं।
दिल्ली सरकार ने भी ऐहतियात के तौर पर सभी सिनेमा हाल और जिन स्कूलों व कालेजों में परीक्षाएं नहीं हैं, उन सभी को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया। दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी है।
बिहार में भी सभी स्कूल कॉलेज बंद
बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। बिहार में स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक आएंगे। सीबीएसई और आईसीएसई मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी। सिनेमा हॉल, सभी पार्क, जू भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सभी अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को स्थिति पर फिर से समीक्षा होगी।
छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ में भी स्कूल-कॉलेजों राज्य में सभी सार्वजनिक पुस्तकालय, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वाटर पार्क और आंगनवाड़ियां 31 मार्च तक बंद रहेंगी।
उत्तराखंड में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद
हरियाणा में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
ओडिशा में भी 31 मार्च तक शैक्षणिक संस्थान बंद 
ओडिशा में कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा निलंबित रहेगी। राज्य विधानसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे।

आगरा स्मार्ट सिटी रैंकिंग में इस बार पहले स्थान पर

by
स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में देश में आगरा पहले पायदान पर पहुंच गया है। पिछले माह जारी रैंकिंग में आगरा 12 नंबर पर था। यह पहला मौका है जब देश में आगरा पहले नंबर पहुंचा है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्‍मार्ट सिटी योजना के कार्यों को लागू करना, फंड स्‍थानांतरण और फंड का प्रयोग श्रेणियों में रैंकिंग की गई थी। इन तीनों रैकिंग में आगरा क्रमश: 41.99, 11.18 और 14 कुल 73.1 अंक प्राप्‍त कर नंबर वन पर रहा है। जबकि अहमदाबाद कुुुल 67.62 अंक के साथ दूसरे नंबर, कानपुर कुुुल 65. 98 अंक के साथ तीसरे, चौथे पर इंदौर कुुुल 60. 63 अंकों के साथ रहा। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष 100 स्मार्ट सिटी द्वारा किये गए कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।

रैंकिंग के मापदंड

स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने 100 अंक निर्धारित किये जाते हैं। इसमें प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के 2 अंक, कम्यूलेटिव वैल्यू ऑफ वर्क्स इश्यूड के 4 अंक, वर्क्स कंपलीट के 6, टेंडर इश्यूड के 8, वर्क ऑर्डर अंडर एससीएमएलपी के 16 अंक, वर्क कंपलीटिड अंडर एससीएमएलपी के 24, ट्रांसफर ऑफ फंड्स टू एसपीवी अकाउंट के 14, यूटिलाइजेशन ऑफ फंड्स बाय एसपीवी के 14, नंबर ऑफ स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम के 6 और नंबर ऑफ टाइम कंपलेंट यूसी के 6 अंक निर्धारित किए गए हैं।

रविवार, 8 मार्च 2020

कोरोना: भारत में लगभग तीन दर्जन संक्रमित, इटली में 200मरे

by
इटली में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 197 से बढ़कर 200 हो गया है| पिछले 24 घंटों के भीतर इटली में 49 लोगों की मौत हुई है| इसी के साथ वहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,600 हो गई है| कोरोना वायरस से चीन(3000) के बाद सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई हैं|
 वहीँ भारत में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 34 पर पहुँच गया है| सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है|जनहित में तमाम आवश्यक जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाईजा रही हैं, एवँ तमाम उपाय किये जा रहे हैं|

Top Ad 728x90