Top Ad 728x90

APNI KHABAR

Tuesday, 9 August 2016

'आयरन लेडी' इरोम शर्मिला ने 16 साल बाद तोड़ा अनशन

इंफाल: पिछले 16 सालों से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट यानी AFSPA के विराध में अनशन कर रहीं मणिपुर की रहने वाली इरोम शर्मिला ने मंगलवार को इंफाल में अपना अनशन खत्म कर दिया|

अनशन खत्म करते समय इरोम अपने आंसू नहीं रोक पाईं और बोलीं, "मैं क्रांति की प्रतीक हूं| मैं मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं, ताकि अपने मुद्दों को राजनीति के जरिये उठा सकूं|" उन्होंने कहा, मैं सरकार के ख़िलाफ़ चुनाव में खड़ी होऊंगी| मैं सबसे कटी हुई थी| मैंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर अमल किया है| मेरा ज़मीर क़ैद था, अब मुझे आज़ाद होना होगा| लोग मुझे इंसान के तौर पर क्यों नहीं देख सकते? मैं अपील करती हूं कि मुझे आज़ाद किया जाए|
‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला के अनशन तोड़ने के वादे के बाद अदालत से उन्हें जमानत मिल गई थी| शर्मिला के वकील एल रेबादा देवी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने दो गवाहों की गवाही के बाद उन्हें 10,000 रूपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.’’
 साल 2000 में उन्होंने अपने अनशन की शुरुआत की थी और तब से उन्हें जिंदा रखने के लिए पाइप के जरिए जबरन लिक्विड डाइट दी जाती रही है| कुछ दिन पहले इरोम ने अनशन खत्म करने का फैसला किया था| उनका मानना है कि वह अपने मुद्दों को अब राजनीति के जरिए उठाएंगीं|

0 comments:

Post a Comment

Top Ad 728x90